सोनभद्र,

एनटीपीसी सिंगरौली में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह हुई आयोजित

जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर से जुलाई-2023 माह में सेवानिवृत हुए एनटीपीसी कर्मी के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत से हुई।

राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सेवानिवृत्त कर्मी- जय शंकर सिंह (यांत्रिक अनुरक्षण विभाग) सुभाष चन्द्र सिंह (ऑपरेशन विभाग) टी आर अनिल कुमार (ईईएमजी विभाग)

अंबिका यादव, (ऑपरेशन विभाग), वीरेंद्र कुमार चौरसिया (ऑपरेशन विभाग), राम करण चौबे, (ऑटो बेस विभाग), प्रभु नाथ (मानव संसाधन विभाग) को पुष्पगुच्छ एवं फूल माला से अभिनंदन किया गया।

राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने अपने उद्बोधन में सिंगरौली स्टेशन की उपलब्धियों के लिए सेवानिवृत कर्मचारिगण के अतुल्य योगदान हेतु उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं उनके स्वस्थ रहने और सामाजिक कार्यों में अधिक योगदान देने का भी आग्रह किया।

एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अभिनंदन समारोह में जय शंकर सिंह, सुभाष चन्द्र सिंह, टी आर अनिल कुमार, अंबिका यादव, वीरेंद्र कुमार चौरसिया, राम करण चौबे, प्रभु नाथ को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारिगण जय शंकर सिंह, सुभाष चन्द्र सिंह, टी आर अनिल कुमार, अंबिका यादव, वीरेंद्र कुमार चौरसिया, राम करण चौबे, प्रभु नाथ द्वारा एनटीपीसी के अपने अनुभव से उपस्थित जनों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), ए के सिंह, महाप्रबंधक( ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), देबब्रत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम), सिद्धार्थ मण्डल, मानव संसाधन प्रमुख, अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख,

एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, सेवानिवृत्तकर्मियों के आदरणीय परिवार के सदस्य उपस्थित रहें। नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Back to top button