विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर क्रान्ति क्लब मदइ के द्वारा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन।

प्रमुख समाचार

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर क्रान्ति क्लब मदइ के द्वारा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन।

साबिर अंसारी

चान्हो: क्रान्ति क्लब मदइ के तत्वाधान मे छः दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट के फाईनल मैच किंग फिशर फुटबॉल क्लब गणेशपुर बनाम फुटबॉल क्लब चुटयो के बीच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता श्री सन्नी टोप्पो, विशिष्ट अतिथि चान्हो पुर्वी के जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी उपस्थित हुए। फाइनल मैच किंग फिशर गणेशपुर ने FC चुटयो को पेनाल्टी शूटआउट मे 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। श्री सन्नो टोप्पो ने कहा यहां के लोग जो खेल भावना दिखाया है वह काबिले तारीफ है, उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा खेल को खेल भावना से खेलें जीत और हार खेल का हिस्सा है इसे बनाकर रखें झारखंड के खिलाडी़ बहुत प्रतिभावान होते हैं यही खिलाड़ी एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर हम लोगों को गौरवान्वित करेंगे झारखंड के खिलाड़ी फुटबॉल के अलावा हॉकी, क्रिकेट के क्षेत्र का नाम रौशन किए हैं। जिप सदस्य आशुतोष तिवारी ने कहा खेल के साथ-साथ मै आपके क्षेत्र मे जिला परिषद के फंड से एक करोड़ तैंतालिस लाख रुपए के लागत से स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण कर रहे हैं, हर घर जल नल योजना के तहत हर घर मे पानी पहुंचाने का कार्य युध्द स्तर पर कर रहे हैं और मांडर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष मुंडा को 30 सेकेंड का मौन रखकर श्रध्दांजलि दिए।मौके पर बेयासी पंचायत के मुखिया भोला उरांव, उप मुखिया धनंजय महतो,पुर्व आर्मी सुकरा उरांव, पुनइ उरांव, पुर्व आर्मी कर्मा उरांव, पारा शिक्षक बिरसा उरांव, प्रदीप उरांव, गंदरू उरांव, मोरहा उरांव, नवाज खान, अशेश्वर शाही, टुर्नामेंट के अध्यक्ष विरेन्द्र उरांव, उपाध्यक्ष चन्दा उरांव, सचिव सरजु उरांव, आरतिक उरांव, शशि उरांव, विरेन्द्र उरांव, सुरेश उरांव समेत हजारों की संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे।