मांडर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई संकल्प रैली

प्रमुख समाचार

मांडर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गई संकल्प रैली

साबिर अंसारी

रांची/मांडर: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद एवं बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर रविवार को संकल्प रैली निकाली गई। रैली मांडर बाजारटांड़ वाया मिशन चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस सह रात्रि पाठशाला के जन्मदाता डॉ अरुण उरांव शामिल हुए। संकल्प रैली में समाज के पुरोधा अमर शहीद योद्घा एवं महापुरुषों को याद करते हुए आदिवासियों के हक अधिकार भाषा-संस्कृति, जल, जंगल जमीन को संरक्षित रखने, मणिपुर की घटना के विरोध के साथ-साथ शिक्षा को अंधविश्वास, पलायन, विस्थापन, नशापान, आदि कुरीतियों के खिलाफ हथियार बनाने का संकल्प लिया गया। रैली में माडर, चान्हो, बुढ़मू आदि प्रखंडों में संचालित रात्रि पाठशाला के शिक्षक, बच्चों संग अभिभावक अपनी पारंपरिक, वेशभूषा, ढोल -नगाड़ा के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में परिषद के जिला महासचिव कार्तिक लोहरा, बागंबर ओहदार, अनिल उरांव, रेणू उरांव, नेहा टोप्पो, शुशीला उरांव, मुकेश उरांव, नंदू उरांव और बसंती लोहरा आदि मौजूद थे।