धूम धाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रमुख समाचार

धूम धाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस
अमीन अंसारी
चान्हो छेत्र के आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर में धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि भूत पूर्व शिक्षक निरंजन साही रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस महासचिव शिव उरांव यादव महासभा के जिला अध्यक्ष तपेश्वर गोप विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीन अंसारी के द्वारा सम्मिलित रूप से झंडो तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद सबसे पहले स्कूल के प्रधानाध्यापक अमीन अंसारी ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में सभी बच्चों को बताएं और इस प्रोग्राम में उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन किया।इस बीच मुख्य अतिथि निरंजन साही ने कहा की भारत के बहुत से वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे इस देश को आजाद किए हैं और अब हम लोगों का फर्ज बनता है कि देश को हम कैसे तरक्की में लाएं इसी बीच शिव उरांव ने कहा की सभी बच्चों को आज प्रण लेने की अवश्यकता है की हम पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बने ।तपेश्वर गोप ने कहा की आज हमलोग आजादी का जस्न मना रहे है। लेकिन हमे यह भी सोचना है कि इस देश को आजाद दिलाने में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी भी अपने बारे में नहीं सोचा और अपने देश के लिए बलिदान हो गए। इसी बीच स्कूल से पढ़कर निकले एक विद्यार्थी इम्तियाज अंसारी जो अभी इंडियन आर्मी में कार्यरत है उन्होंने भी बच्चों के सामने अपनी बातों रखी। और बच्चों द्वारा परेड झांकी व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पेड़ लगाया गया इस बीच जावेद अंसारी हाजी एहसान आलम पंचू उरांव बेसा उरांव साजिद अंसारी साबिर अंसारी समीम अंसारी कयूम अंसारी जैनुल अंसारी ताहिर अंसारी सहामत अंसारी आरती देवी प्रमिला देवी फूलो उरांव रेयाजुल अंसारी सहायक शिक्षक बुधदेव उरांव कलीमुल्लाह अंसारी अतिउर्रहमान खान संजय उरांव दिलीप गोप मेराज अंसारी सद्दाम हुसैन अजमेरी खातून सीमा उरांव सोनाली उरांव पुनीता कुमारी सलमा परवीन और सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।