NDRF ने मनाया स्वतंत्रता दिवस और साथ किया वृक्षारोपण, खेलों का आयोजन

लखनऊ

लखनऊ। दिनांक 15/08/2023 को स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाँठ के मौके पर हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम द्वारा भब्य तरीके से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस साथ ही वृक्षारोपण और खेलों का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मनोज कुमार शर्मा उप-महा निरीक्षक के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की टीम के अनिल कुमार पाल –उप कमांडेंट के द्वारा NDRF कैंप में ध्वजारोहण किया गया और सभी जवानों को संबोधित किया।

इसी क्रम में सिटी मोंटेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ के साथ मिलकर पहले तिरंगा रैली निकाली गयी, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF),होम गार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल टीमो के साथ मिलकर वालीबाल ,रस्साकसी खेल का आयोजन किया गया तदोपरान्त उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के “पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ” थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 में सहयोग करते हुए होम गार्ड परिसर में फलदार और छायादार वृक्ष लगाया गया।

इस मौके पर प्रान्तीय रक्षक दल के उपनिदेशक आज़ाद साश्रु शाही, होम गार्ड के कमांडेंट अवनीश कुमार सिंह और NDRF के निरीक्षक दीपक कुमार कमालिया, राम सिंह, बिनय कुमार और सभी रेस्कुएर मौजूद रहे।