03 आरोपियों को कटटा, कारतूसों के साथ किया गिर०

प्रमुख समाचार

03 आरोपियों को कटटा, कारतूसों को साथ किया गिर०

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी दिगौड़ा द्वारा मुखबिर की सूचना पर में दिनांक 19.08.2023 को मोहनगढ़ तिगैला तरफ से आ रही एक काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल पर तीन लोग बैठे होकर अवैध कटटा कारतूस लिए होने की सूचना मिलने पर से वर्माताल तिगैला पर उक्त काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल को रोककर तीनों के नाम पता पूँछने पर चालक ने अपना नाम दीपेश पिता महेश घोष उम्र 20 साल निवासी कारी वजरूआ थाना देहात टीकमगढ़, बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि पिता कृष्णप्रताप यादव उम्र 27 साल निवासी टुडयन खिरक खरोई एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रतीभान पिता बीरन उर्फ बीरेन्द्र सिंह घोष उम्र 30 साल निवासी रामनगर थाना दिगौडा का होना बताया उक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने पर बीच में बैठे व्यक्ति रवि यादव से कब्जे से एक 315 बोर का देशी कटटा मय लोड कारतूस सहित एक जिन्दा कारतूस एवं पीछे बैठे व्यक्ति रतीभान घोष के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कटटा मय लोड कारतूस सहित एक जिन्दा कारतूस मिलने पर जिन्हें डिस्कवर मोटरसाइकिल सहित पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नीरज कुमार लोधी थाना प्रभारी दीगोडा, प्र०आर० मुकेश राय, प्र०आर० सादिक खॉन, प्र०आर० अमरसिंह, प्र0आर0 प्रभुसिंह, आर० हीरालाल, राजेश लोधी, शैलेन्द्र रावत, पंकज साहू, सलमान खॉन, आशीष मिश्रा, म०आर० शिवालिका अवस्थी का सराहनीय योगदान रहा।