नियम उल्लंघन करने वाले निजी कृषि केंद्रों पर हुई कार्यवाही

छत्तीसगढ़

नरहरपुर । कांकेर। विकास खण्ड नरहरपुर अंतर्गत आज दिनांक 21/08/2023 को उप संचालक कृषि श्री नरेंद्र कुमार नागेश सर के मार्ग दर्शन में विकास खंड नरहरपुर के टीम द्वारा निजी केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उचित कार्य न करने वाले केंद्रो पर कार्यवाही की गयी।
जिसके तहत् मुसुरपुट्टा के भारती कृषि सेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड प्रदर्शित न करने, बिना मूल्य सूची विक्रय, स्टॉक पंजी, कैश क्रेडिट मेमो जारी न करने के कारण उर्वरक नियंत्रण 1985 खंड 28 (1)(d) उल्लंघन करने पर 21 दिवस के लिए विक्रय पर रोक लगाया गया l निरीक्षण दल मे श्री दिनेश कुमार कुंजाम बीज कीटनाशक एवं उर्वरक निरीक्षक, श्रीमति शीतू वट्टी कृषि विकास अधिकारी, श्री रोशन निषाद तकनीकी प्रबंधक नरहरपुर शामिल रहे l