सोनभद्र,

एनसीएल वित्तपोषित छठवीं क्षेत्रीय अंतर्विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डीएवी परासी बना उपविजेता

सोनभद्र। नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा अधिकारी क्लब,खड़िया परियोजना में आयोजित क्षेत्रीय अंतर्विद्यालयी सांस्कृतिक गीत संगीत प्रतियोगिता में डी ए वी परासी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अप्रतिम प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक प्रतियोगिता में अपना न केवल स्थान पक्का किया बल्कि उप विजेता बनने का गौरव भी हासिल किया। प्रतियोगिता परिणामों के क्रम में जहां एक ओर तृप्ति मालवीय भजन गायन में प्रथम,वही मास्टर गौरव तबला वादन में प्रथम,मास्टर ओम अग्रवाल हरमोनियम वादन में द्वितीय स्थान, कौशिकी और प्रद्युम्न तिवारी की टीम ने कौव्वाली प्रतियोगिता में तृतीय,लोक गायन में श्रेया साहू द्वितीय,सिंथेसाइजर की बोर्ड ओम अग्रवाल तृतीय स्थान अर्जित करने में सफल रहे, वहीं दूसरी ओर एन.सी.एल.मुख्यालय द्वारा मास्टर अर्जित मिश्रा को तबला वादन संगत में विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया । यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि विद्यालय के कर्मठ एवम् प्रतिभावान संगीत शिक्षक डॉ.गौरव मिश्रा के कठिन परिश्रम एवम् सतत मार्गदर्शन का प्रतिफल है। इस उपलब्धि पर ककरी परियोजना के महाप्रबंधक, नलिन कुमार खुल्बे और क्षेत्रीय अधिकारी, डी ए वी स्कूल्स,यू पी जोन डी, ए के सिंह ने प्राचार्या और उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस विशिष्ट उपलब्धि हेतु प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि साहू ने विद्यालय के सभी होनहार बाल कलाकारों की कठिन मेहनत और सतत अभ्यास की सराहना करते हुए उन्हें उनके उत्कृष्ट भावी जीवन हेतु आशीर्वचन दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएँ मंजू पांडेय और शुभांगी उपाध्याय ने विशेष सहयोग दिया।

Back to top button