ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सक्रिय सदस्य सलमान अंसारी ने रक्तदान किया।

प्रमुख समाचार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सक्रिय सदस्य सलमान अंसारी ने रक्तदान किया।

साबिर अंसारी

लोहरदगा: सदर अस्पताल लोहरदगा में इलाजरत कमल थापा मरीज पता कोर्ट रोड लोहरदगा को डॉक्टर ने ब्लड की कमी बताया। डॉक्टरों ने फौरन ब्लड मुहैया करने को कहा। मरीज के परिजन काफी परेशान होने के बाद एआईएमआईएम प्रखंड कोर कमेटी सदस्य दानिश कमर से संपर्क किया।
जिसके बाद दानिश ने तुरंत पहल करते हुए एआईएमआईएम के सदस्य सलमान अंसारी को ब्लड डोनेट के लिए एग्री किया। सलमान ने अपने सारे काम छोड़ कर अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट करके मरीज का सहयोग किया। इस पर मरीज के परिजनों ने रक्तदान करने वाले एआईएमआईएम के लोगों का आभार व्यक्त किया।
मौके पर उपस्थित जिला कोर कमेटी सदस्य सदाकत अंसारी उर्फ बाबला ने कहा कि रक्त दान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं. ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आ जाती है और फिर कई बीमारियां लग सकती हैं जों कि पूरी तरह से गलत धारणा है. रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में जाने वाले सात लोगों में लगभग एक व्यक्ति को खून की जरूरत होती है, कई बार खून की कमी से लोगों की जान तक चली जाती है।