
बाघवार अकादमी चान्हों में स्टूडेंट काउंसिल का हुआ गठन।
शमीम अंसारी
चान्हो प्रखंड बाघवार अकादमी के प्रांगण में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। इस काउंसिल का गठन विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार के निर्देशन तथा प्रधानाचार्य अरुण बाघवार की अध्यक्षता में किया गया। इस स्टूडेंट काउंसिल में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को नई जिम्मेवारियों से नवाजा गया। जिसमे हेड बॉय ,हेड गर्ल ,डिप्टी हेड बॉय ,डिप्टी हेड गर्ल ,कल्चरल हेड बॉय , तथा हेड गर्ल, डिसिप्लिन हेड बॉय तथा हेड गर्ल आदि प्रमुख है। इसके अलावा सभी कक्षाओं में क्लास रिप्रेजेंटेटिव का भी चुनाव किया गया।चयनित छात्र, उनकी संबंधित कक्षाओं और पोर्टफोलियो के साथ इस प्रकार हैं:
- आर्यन राज सोनी – कक्षा 10 (हेड बॉय)
2 . कृति खलखो – कक्षा 10 (हेड गर्ल’) - फरहान अंसारी – कक्षा 10. (डिप्टी हेड बॉय)
4 . करुणा कुमारी – कक्षा 10 . (डिप्टी हेड गर्ल’) - रोहित कुमार – कक्षा 9
(सांस्कृतिक प्रमुख) - ईशा कुमारी – कक्षा 10 (सांस्कृतिक प्रमुख)
- रोहित कुमार महली – कक्षा 9 (सांस्कृतिक प्रमुख)
8 . शिवम राज कक्षा – 11 (अनुशासन कप्तान) - आफरीन हक – कक्षा 11 (अनुशासन कप्तान)
- आर्यन राज सोनी कक्षा 10 (कक्षा प्रतिनिधि)
- करुणा कुमारी कक्षा – 10 (कक्षा प्रतिनिधि)
12 अभिषेक महली कक्षा – 9 (कक्षा प्रतिनिधि) - शाइज़ा हक़ – कक्षा – 9
(कक्षा प्रतिनिधि ) - शुभो जीत मुखर्जी कक्षा – 8 (कक्षा प्रतिनिधि)
- श्रेया रानी कक्षा – 8 (कक्षा प्रतिनिधि)
- प्रिंस लकड़ा कक्षा – 7(कक्षा प्रतिनिधि)
- राशि कुमारी कक्षा – 7 (कक्षा प्रतिनिधि)
- शिवम मरांडी कक्षा-6 (कक्षा प्रतिनिधि)
हेजल मिंज कक्षा – 6 (कक्षा प्रतिनिधि
इन सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार जी के द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया । सभी बच्चों को विद्यालय के शिक्षक हरे कृष्णा सिंह के द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया।जिसमें सभी बच्चों को निष्ठा पूर्वक अपने पद का सदुपयोग करते हुए कार्य करने की शपथ दिलाई गयी । सभी बच्चों ने तालियां बजाकर अपने नए लीडर्स का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार ने सभी चुने हुए लीडर्स को सबको साथ लेकर चलते हुए अपने शिक्षकों की सहायता करने की बात कही।उन्होंने यह भी कहा कि इस स्टूडेंट काउंसिल से विद्यालय में बच्चों के बीच अनुशासन और ज्यादा सुदृढ़ होगा। समस्त कार्यक्रम विद्यालय में असेंबली के दौरान संपन्न हुआ। आज के इस समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक हरे कृष्णा सिंह के द्वारा किया गया।