रोटरी क्लब ने विद्यार्थियों के लिए किया कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र,

रेणुकूट(सोनभद्र)। रोटरी क्लब रेणुकूट एवं ग्रासिम केमिकल्स रेणुकूट के संयुक्त तत्वावधान में ग्रासिम केमिकल्स के स्टाफ क्लब में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी से आए हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कैरियर काउंसलर अनुपम रघुवंशी ने रेणुकूट के कक्षा 12वीं के विभिन्न स्कूलों केसरी देवी कनोरिया, निर्मला कॉन्वेंट, आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज, डीसी लिविस तथा सेंट एबीआर के डेढ़ सौ से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिंडालको इंडस्ट्रीज के अल्युमिना प्लांट हेड, एन.एन. राय, रोटरी क्लब रेणुकूट के अध्यक्ष रो. आदित्य पांडेय, रो. अनुपम रघुवंशी, सचिव रो. कमलेश सिंह, रो. डॉ. प्रेमलता यादव, रो. डॉ. नीलम त्रिपाठी, विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा रो. निमिषा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 12वीं के बाद छात्र छात्राओं को परम्परागत कोर्सेज के अतिरक्त परिवर्तित समय की आवश्यकता के अनुसार किन किन विधाओं का चयन कर अपने को सही दिशा में अग्रसरित कर सकते हैं के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी अध्यक्ष रो. आदित्य पांडे ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता तथा करियर काउंसलिंग की आवश्यकताओं के बारे में बताया। मुख्य अतिथि एन.एन. राय ने भी बच्चों को एस्पिरेशन एवं रियलिटी के बीच के गैप के बारे में बताया। अनुपम ने कई तरह के नए आयामों के बारे में बताया जो की उनकी मेधा को और परिष्कृत करें एवं उनके अंदर निहित गुणो के समरूप हो। ऐसे कई अनेक कोर्सेज़ के बारे में बात की तथा उनमें किस तरह से शामिल हुआ जा सकता है इसकी भी जानकारी दी। अनुपम ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों के सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही रोचक तरीके से दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रीति चौरसिया एवं संयोजन रो. हेमंत लोढ़ा ने किया।कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब, रेणुकूट की पूर्व अध्यक्षा रो. डॉ. प्रेम लता यादव एवं वरिष्ठ सदस्या रो. डॉ. नीलम त्रिपाठी ने श्री अनुपम को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में रो. कमलेश सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री अनुपम को रोटरी क्लब के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बच्चों को कैरियर काउंसलिंग के बारे में रोचक जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात ग्रासिम केमिकल्स रेणुकूट के प्रबंध मंडल तथा रो. निमिषा सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना ग्रासिम केमिकल्स एवं रो. निमिषा के सहयोग के इतना सफल आयोजन कर पाना संभव नहीं था। रो. कमलेश सिंह ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों तथा रोटरी परिवार के समस्त सदस्यों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब, रेणुकूट पूर्व अध्यक्ष रो. शशि तिवारी, रो. संतोष यादव, रो. रमेश पाठक, रो. हेमंत लोढ़ा, रो. अर्चना राठौर, अमिता लोढ़ा आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।