मेडीकल काॅलेज की सौगात टीकमगढ़ के लिये स्वर्णिम उपलब्धि: विकास ,

प्रमुख समाचार


मेडीकल काॅलेज की सौगात टीकमगढ़ के लिये स्वर्णिम उपलब्धि: विकास
मुख्यमंत्री के स्वागत में सजा टीकमगढ़ नगर

जिले को मिली मेडीकल काॅलेज की सौगात को टीकमगढ़ की जनता के लिये स्वर्णिम उपलब्धि बताते हुये मेडीकल काॅलेज के लिये संघर्षरत् रहे भाजपा नेता विकास यादव ने कहा है कि शुक्रवार 15 सितम्बर का दिन टीकमगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो जायेगा क्योंकि इस दिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री टीकमगढ़ के हजारों लोगों की उपस्थिति में अब तक की सबसे बड़ी माँग मेडीकल काॅलेज का शिलान्यास भूमिपूजन करेंगे। श्री यादव ने आगे कहा कि विगत 4 जनवरी को टीकमगढ़ की सिद्धपीठ बगाज माता मंदिर प्रांगण में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को 10 हजार लोगों के हस्ताक्षरित माँगपत्र सौंपकर टीकमगढ़ में मेडीकल काॅलेज की माँग की गई थी जिस पर उन्होंने मेडीकल काॅलेज की स्वीकृति का आश्वासन दिया था। क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश शासन को पत्र लिखे थे एवं जतारा विधायक हरीशंकर खटीक ने भी इस मुद्दे को प्रदेश की विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया था। 15 सितम्बर के रूप में वह शुभ दिन आ गया है, जब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान टीकमगढ़ पधारकर इसका शिलान्यास भूमिपूजन करेंगे। उनके स्वागत में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों ने नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम उपरान्त नगर में जन-दर्शन भी करेंगे।