डॉक्टर बी के राय ने निश्चयमित्र बनकर 10 टीबी मरीजों को लिया गोद,क्षय रोग का इलाज पूरा होने तक मरीजों को अतरिक्त पोषण आहार देने का लिया संकल्प

प्रमुख समाचार

डॉक्टर बी के राय ने निश्चयमित्र बनकर 10 टीबी मरीजों को लिया गोद,क्षय रोग का इलाज पूरा होने तक मरीजों को अतरिक्त पोषण आहार देने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज राय मल्टी स्पेसिलिल्टी हॉस्पिटल टीकमगढ़ के संचालक एवं भाजपा के कार्यकारणी सदस्य डॉक्टर बी के राय ने निश्चयमित्र बनकर 10 टीबी मरीजों को गोद लिया गया एवं उनके द्वारा मरीजों को अतरिक्त पोषण आहार किट प्रदान की गई एवं क्षय रोग का इलाज पूरा होने तक मरीजों को अतरिक्त पोषण आहार देने का संकल्प लिया गया !
डॉक्टर राय द्वारा इन मरीजों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा मरीजों को पूर्ण इलाज लेने हेतु परामार्श दिया गया !
डॉक्टर राय के इस सराहनीय कार्य के लिए जिला क्षय आधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता एवं समस्त क्षय रोग विभाग द्वारा आभार व्यक्त किया एवं आशा प्रकट की गई कि डॉक्टर राय के इस प्रयाश से प्रेरित होकर समाज एवं अन्य वर्ग क्षय मरीजों की सहायता हेतु आगे आयेगे !