चान्हो प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे एक एक करके कई विकास योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

प्रमुख समाचार

चान्हो प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे एक एक करके कई विकास योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

साबिर अंसारी

चान्हो: प्रखंड अंतर्गत चटवल पंचायत के ग्राम मसमानो स्थित राजकीय मध्य विधालय एवं चामा पंचायत के ग्राम बल्थरवा स्थित बल्थरवा प्राथमिक विधालय मे अतिरिक्त दो दो कमरा, पतरातू पंचायत के पतरातू मे धुमकुड़िया भवन एवं चोरया पंचायत के ग्राम चोरया बगीचा टोली एवं उरांव टोली मे मसना स्थल चाहरदिवारी का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना करके एवं नारियल फोड़कर पुरा किया
माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की इस दौरान विधायक उपस्थित ग्रामीणों से मिला और हाल चाल लेते हुए बतलाया कि विधालय मे गांव के बच्चे को जो दिक्क़त पढ़ाई करने मे आती थी, अब दो कमरा के निर्माण के पश्चात बच्चों को दिक्क़तो का सामना नही कर पड़ेगा विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके यह भी कहा कि आज हम सबको अपने धर्मी स्थल को संरक्षण करने की जरूरत है और बचाने की जरूरत है। तब जा के हमारा धर्मी स्थल बचेगा बैठक मे ग्रामीणों को झारखंड सरकार की योजनाओवके बारे मे भी बतलाया और उसका लाभ लेने को कहा आपको अगर योजनाओं की अधिक जानकारी चाहिए तो ब्लॉक जाके सरकारी पदाधिकारियों से मिले और विस्तार से जानकारी ले।।
मौक़े पर विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्ला अंसारी, इरशाद खान, शशि साहू,अजित सिंह, नेपाल जी, चरवा उरांव, बुधराम उरांव एवं अन्य उपस्थित रहे।।