जेएसएलपीएस की बैठक में शामिल हुई विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।

प्रमुख समाचार

जेएसएलपीएस की बैठक में शामिल हुई विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।

शमीम अंसारी

बुधवार को इटकी प्रखंड अंतर्गत इटकी पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन में (एमजीएम) संकुल ग्राम वार्षिक बैठक जेएसएलपीएस द्वारा रखा गया, इस वार्षिक आम सभा मे माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची।आयोजनकर्ताओ द्वारा पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया,इस आम बैठक मे पूरे इटकी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के गांव गांव की महिलाओ ने भाग लिया।विधायक इस आम सभा बैठक में उपस्थित सभी महिलाओ को सम्बोधित करते हुए जानकारी दिया कि जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाए बन रही है स्वावलंबी एवं दक्ष। ग्रामीण महिलाए सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर हो रही है आत्मनिर्भर व सशक्त,आज बहुत सारी महिला समूह आजीविका से जुड़कर प्रति माह हजारों, लाखो रुपये तक कमा लेती है। विधायक ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र की ही कुछ महिला समूह के बारे मे भी एक दो उदहारण देते हुए समझाया।। कि इस जेएसएलपीएस द्वारा बनाये गये महिला समूह मे जुड़ने से पूर्व, कुछ महिला की आर्थिक स्थिति बहुत दयानीय थी, जब ये सभी महिला,महिला समूह में जुड़ी तो आज वे जेएसएलपीएस द्वारा मिलने वाली योजना का लाभ लिया, और आज उन महिलाओ की घर स्थित पहले से बहुत अच्छी हो गयी और महिला हजारों रुपये कमा रही है,कुछ महिला अपने गांव मे एक नया महिला समूह बनाकर जेएसएलपीएस से जुड़े, और सरकार की योजनाओं के अलावा अन्य चीजों का लाभ लेकर उनका लाभ उठाये,विधायक ने पूरे प्रखंड मे उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओ को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया और उनका हौसला बढ़ाया,मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, विधायक प्रतिनिधि राजन किसपोट्टा, पंचायत अध्यक्ष अहमद अंसारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।