विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सीएमओ नगर पंचायत भानुप्रतापपुर को शिवसेना ने सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर । नगर पंचायत क्षेत्र में आम जनता अपनी जन समस्या, मांगो को लेकर परेशान है व्यथित है। सालो बितने के बाद भी भानुप्रतापपुर नगर जन समस्याओं, मांगो पर कांग्रेस भाजपा के जनप्रतिनिधियो द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। शिवसेना द्वारा पूर्व में कई बार भानुप्रतापपुर नगर के जनता की विभिन्न मांगो जन समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को विभिन्न माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। किन्तु शासन प्रशासन में बैठे भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की जन समस्या, मांगो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है भानुप्रतापपुर नगर के जनता के मांगो, जन समस्याओं को लेकर शिवसेना द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया, शिवसेना द्वारा सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि भानुप्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षो से निवासरत लोगों को निःशुल्क कब्जाधारी भूमि (आवास) का पट्टा दिया जावें, भानुप्रतापपुर नगर को धुल मुक्त किया जावें, भानुप्रतापपुर नगर के चारो रोड पर चल रहे सड़क निर्माण को तत्काल पूरा किया जावें, भानुप्रतापपुर राजाबांधा तालाब से श्मशान घाट तक सड़क का निर्माण किया जावें, भानुप्रतापपुर बस स्टैण्ड कि साफ सफाई नियमित किया जावें, भानुप्रतापपुर बस स्टैण्ड प्रतिक्षालय कि साफ सफाई, पेयजल, पंखा, बिजली कि सुचारू व्यवस्था कि जावें, भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डो में नियमित रूप से नाली, सड़क कि साफ सफाई कि जावें, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट कि सुचारू व्यवस्थित व्यवस्था कि जावें, भानुप्रतापपुर सब्जी मण्डी, मटन मार्केट, मछली मार्केट में सुचारू रूप से साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था कि जावें, भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डो में टुटे, फुटे, सी.सी. सड़क, नाली का मरम्मत किया जावें, भानुप्रतापपुर के विभिन्न उद्यायनो कि व्यवस्था सुधारी जावें, प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के समय नगरीय निकाय कि जनता हेतु किये वादो को नगर पंचायत भानुप्रतापपुर क्षेत्र में तत्काल लागू किया जाये। ज्ञापन की कापी शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर कांकेर को भी प्रेषित किया गया है शिवसेना ने कहा है कि अगर इन मांगो पर द्वारा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है तो शिवसेना भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी।