झांसी महानगर: ओरछा के रामराजा मंदिर पर आयकर के नोटिस पर जवाब मांगने पर सरकार हुई मौन

प्रमुख समाचार


रामराजा सरकार के मन्दिर को आयकर विभाग द्वारा दिया गया 46 लाख रुपए का बसूली नोटिस अभी तक वापस क्यो नही हुआ?
बड़ी बिडम्वना का बिषय है कि राजाराम सरकार मन्दिर को केन्द्र सरकार के अधिनस्थ आने वाले आयकर विभाग ने 46लाख रूपए की वसूली का आयकर का नोटिस भेज रामराजा सरकार का अपमान करने का कार्य किया है
मंडलायुक्त सागर सम्भाग, जिलाधिकारी निबाडी एवं तहसीलदार ओरछा से व्यक्तिगत अनेक बार भेंट कर आयकर के नोटिस को वापस कराये जाने का अनुरोध किया गया परन्तु नौ माह गुजर जाने के बाद भी रामराजा सरकार के मन्दिर को दिया गया नोटिस वापस नहीं किया गया है।
मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया परन्तु वहाँ से भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
सनातन धर्म की दुहाई एवं जय श्री का नारा बुलंद करने बाले लोग आखिर रामराजा सरकार के अपमान पर चुप्पी क्यो क्या छमद सनातनी है या डर के कारण घरों मैं छुपे बैठे है ऐसे छदम जनप्रतिनिधियों को बोट ना देकर राम के नाम पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का काम किया जाना चाहिए
इसी प्रकार 3 साल में बुंदेलखंड राज्य निर्माण करवाने का झूठा वादा करने वालो. के विरुद्ध लोगो की कलाई पर राम कौ कौल चढ़ाकर राम बंधन बांधे गए।
निवाड़ी एवं ओरछा में रामबंधन बांधने एवं 46 लाख के नोटिस को वापस नहीं लिए जाने के खिलाफ पर्चे बांधे गए।
राम बंधन बाँधने एवं पर्चा बाँटने वालो में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अशोक सक्सेना अधिवक्ता, कुंवर बहादुर आदिम, प्रदीप झा, रघुराज शर्मा, संतोष द्वेवेदी, गोपाल सोनी आदि मोर्चा के योद्धा बड़ी संख्या में शामिल रहे

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनंद बॉबी चावला की रिपोर्ट झांसी।