माघ मेला 2023-24 के लिए साधु-संतों, संस्थाओं व अन्य को भूमि आवंटन 21 दिसम्बर से प्रस्तावित

प्रमुख समाचार

माघ मेला 2023-24 के लिए साधु-संतों, संस्थाओं व अन्य को भूमि आवंटन 21 दिसम्बर से प्रस्तावित — अभिषेक गुप्ता

प्रभारी अधिकारी (माघ मेला) ने बताया है कि माघ मेला 2023-24 में साधु-संतो, संस्थाओं व अन्य को परम्परानुसार भूमि/सुविधाओं का आवंटन किया जाना है। माघ मेला 2023-24 में दिनांक 21 एवं 22.12.2023 को दण्डी स्वामी नगर, दण्डी बाड़ा मार्ग में भूमि का आवंटन किया जायेगा। इसी प्रकार 23 व 24.12.2023 को खाकचैक, 26 व 27.12.2023 को आचार्य स्वामी नगर (आचार्य बाड़ा), 28.12.2023 को संगम लोवर मार्ग, संगम अपर मार्ग एवं सरस्वती मार्ग, महावीर जी मार्ग, 29.12.2023 को अन्नपूर्णा मार्ग, 30.12.2023 तुलसी मार्ग एवं जी0टी0 रोड़, 31.12.2023 को त्रिवेणी मार्ग, 01.01.2024 को रामानुज मार्ग, 02.01.2024 को काली मार्ग, गंगोली शिवाला मार्ग, सेक्टर-1 एवं 2, परेड, शास्त्री गाटा, कबीर नगर, 03.01.2024 को समुद्रकूप मार्ग एवं इण्टरलाॅकिंग मार्ग से0-3, हरिश्चन्द्र मार्ग, अरैल, समयामाई मार्ग, सूरदास मार्ग, गाटा मार्ग एवं अन्य संस्थाओं के लिए भूमि का आवंटन किया जायेगा।
प्रभारी अधिकारी (माघ मेला) ने बताया है कि सुविधा पर्चियों की प्राप्ति हेतु पहचानयुक्त फोटो एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में उपरोक्त तिथियों में परिवर्तन सम्भव है। कहा है कि जिन संस्थाओं/प्रयागवालों द्वारा विगत वर्ष कुम्भ/महाकुम्भ/माघ मेला अथवा अन्य किसी वर्षों में टिन, टेण्टेज, फर्नीचर की सुविधायें प्राप्त कर वापस नहीं की गयी है, उन्हें वर्तमान वर्ष में किसी भी प्रकार की भूमि एवं सुविधा देय नहीं होगी। प्रत्येक शिविर धारक को मेले की सम्पूर्ण अवधि (माघी पूर्णिमा) तक शिविर बनाये रखना अनिवार्य होगा। सुविधा पर्ची, भूमि आवंटन के 02 दिन के पश्चात निर्गत की जायेगी।