खड़िया कबड्डी लीग सीजन-5 में बनारस की टीम ने एक लाख और ट्रॉफी किया हासिल

सोनभद्र,

वाराणसी के कबड्डी खिलाड़ियों ने 39 प्वाइंट बनाकर ट्रॉफी किया हासिल

शक्तिनगर(सोनभद्र)। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बाजार में चल रहे पांच दिवसीय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कबड्डी लीग सीजन-5 में फाइनल में पहुंचे। दिल्ली और बनारस की टीम ने जबरदस्त कबड्डी प्रदर्शन किया। दिल्ली के कबड्डी खिलाड़ियों ने 30 प्वाइंट और बनारस के कबड्डी खिलाड़ियों ने 39 प्वाइंट बनाकर 9 प्वाइंट से बनारस ने एक लाख रुपए नगद और ट्रॉफी अपने नाम दर्ज कर लिया। पांच दिनों से चल रहे इस कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली। बता दें की पुरुष समेत महिला कबड्डी खिलाड़ी मैदान में उतरकर अपना प्रदर्शन दिखाया। जिसे देख दर्शकों में भी उत्साह देखनें को मिला। कार्यक्रम के अध्यक्ष सन्नी शरण द्वारा बताया गया कि यह कबड्डी प्रतियोगिता पिछले पांच वर्षों से खड़िया की भूमि पर खेली जा रही है जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने इस मिट्टी पर खेल कर ट्रॉफी और इनाम हासिल किया है और अपने गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है कबड्डी हमारी भारतीय खेल के रूप में जानी जाती है इस खेल से जहां एक तरफ शारीरिक क्षमता बढ़ती है तो वहीं दूसरी तरफ यह खेल मिट्टी में ओत प्रोत होकर खेला जाता है इस दौरान संयोजक श्रवण पटेल, उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, आशीष चौबे, आनंद पटेल, सहसंयोजक भारत भूषण अग्रवाल,परशुराम गुप्ता आयोजक, करण धीरज विवेक सुंदरम विकास देवेंद्र ,सभी आयोजक समिति मौजूद होने के साथ जिला अध्यक्ष भाजपा नंदलाल गुप्ता, अमरनाथ यादव जिला प्रभारी, रामनिवास साह सिंगरौली विधायक, अनिल सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष,लाल बाबू प्रधान खड़िया,देवेश पाण्डेय नगर निगम अध्यक्ष सिंगरौल, लायंस क्लब नटवर लाल, सत्य प्रकाश सिंह, बब्लू प्रधान जिला पंचायत सदस्य, कैसी जैन शामिल रहें।