भैरहवा में पूर्व राजा श्री पांच ज्ञान्नेद्र वीर विक्रम शाह देव व महारानी कोमल राज्यलक्ष्मी देवी शाह का कायकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

प्रमुख समाचार

नेपाल: पूर्व राजा श्री पांच ज्ञान्नेद्र वीर विक्रम शाह देव व महारानी राज्यलक्ष्मी देवी शाह दस दिनों से रुपन्देही भैरहवा क्षेत्र का भरमण कर रहे हैं इसी दौरान राजनीतिक दलों द्वारा नेपाल की आर्थिक व्यवस्था डगमगाने के कारण राजतंत्र लाने की मांग कर रहे है ।
नेपाल लोकतंत्र होने के बावजूद आज भी नेपाल की जनता राजा के प्रति अपना विश्वास कायम रखे हैं और पूरे नेपाल में राजा को चाहने वाले कोने-कोने में बसे हैं इसी क्रम में रुपन्देही भैरहवा क्षेत्र के पुराने शुगर मिल मे राजा और रानी के इस क्षेत्र में आने पर नागरिक अभिनन्दन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
हजारो की संख्या मे पूर्व राजा को चाहने वाली जनता ने राजा आओ देश बचाओ हमारा राजा जान से भी है प्यारा का नारा भी लगाया डॉक्टर बस्सयाल ने भाषण देते हुए राजनीतिक दल व मौजूदा सरकार को भी निशाना साधा की जिस राजा ने अपनी नेपाल की जनता के लिए राजगद्दी त्यागा और उसे भरस्टाचारी नेताओ ने नेपाल की जनता को बरबाद बना कर छोड़ दिया यह राजनीतिक दलों बढ़ी चुनौती दे दी है डॉ बसस्याल को राजा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया डॉ बस्सयाल ने कहा अब हमारे बीच राजा आ चुके है ईन्हे हमे अब फिरसे नेपाल राजगद्दी पर बैठाना है।राजा ज्ञान्नेद्र शाह ने अपनी भाषण मे कहा की हम जहा भी जाते हमारे चाहने वाले नेपाल के हर जगह मौजूद है हम कहि गए नही हम यही है राजा ने जनता के सामने अपनी बातो को रखते हुए है कि हम आपके बीच मे ही है जिस समाज मे लोगो दिक्कते देखने को मिल रही है उस चीज हम अपने देश को किसी गलत सरकार के हाथ में हम नही छोड़ेंगे जो भी हमारे लोग विदेश जाकर कमाने गए है या फिर जा रहे हम उसको रोकेंगे और देश मे ही लोगो को काम देंगे चाहे वो शिक्षा हो या रोजगार ।