एनटीपीसी सिंगरौली ने किया बालिका सशक्तीकरण प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन

सोनभद्र,

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र के तहत 08 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इस शीतकालीन बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023-24 पुनश्चर्या कार्यशाला बैच उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस सत्र के दौरान जिन बालिकाओं का जन्मदिन था, उन बालिकाओं द्वारा केक काटा गया। राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली इस बालिका सशक्तीकरण अभियान के माध्यम से ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए महान कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं विशेषकर ग्रामीण बालिकाओं का आत्मविश्वास से भरपूर होना बहुत जरूरी है एवं उन्हे गर्व है कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा जेम प्रोग्राम के तहत बालिकाओं को आत्मविश्वास एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। उन्होने सुरक्षा संस्कृति पर जोर दिया और बालिकाओं को हमेशा अपनी सुरक्षा पहले सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर शक्तिनगर पुलिस टीम द्वारा भी सुरक्षा संबंधी सभी जानकारी के बारे में अवगत कराया गया। उद्घाटन समारोह में जेम की बालिका रोशनी एवं नैना द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली का बालिका सशक्तीकरण अभियान का धन्यवाद अर्पित किया गया। इस अवसर पर जेम बालिकाओं को प्रेरित करने हेतु जेम 2023-24 में चयनित बालिका रागिनी पर आधारित लघु फिल्म को भी दिखाया गया।

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के एस के गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), वनिता समाज की अध्यक्षा पीयूषा अकोटकर, वनिता समाज की सदस्याएँ, एल के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट, टीएस एवं एफ़जीडी), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज,सिद्धार्थ मण्डल, विभाग प्रमुख (मानव संसाधन), वनिता समाज की अध्यक्षा एवं सदस्याएँ, एनटीपीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, शक्तिनगर पुलिस दल, जेम कोरडीनटोर्स, जेम रिफ्रेशर कोर्स की बालिकाएँ आदि उपस्थित रहीं।