झांसी महानगर: अग्निशामन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज रक्सा टोल प्लाजा पर आज से बचाव के लिए एक पाठशाला का किया गया आयोजन

प्रमुख समाचार

झांसी 19 जनवरी 2024

अग्नि दुर्घटना वही है घटती लापरवाही जहां है बढ़ती:प्रगति शर्मा

झांसी ।पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उ प्र लखनऊ के आदेशानुसार ,जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में चलाए जा रहे अग्नि शमन जागरूकता अभियान के क्रम में आज झांसी के रक्सा टोल प्लाजा पर अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य तथा टोल प्लाजा के सेफ्टी इंचार्ज अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता व एल एफ एम जगत सिंह व अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में टोल प्लाजा के सभी अधिकारी गणों व कर्मचारियों को आग से बचाव के विभिन्न उपाय बताए गए ,साथ ही आग के प्रकार ,छोटी व बड़ी आग पर काबू कैसे पाया जाए तथा फायर यंत्रों का प्रयोग करना बताया।” साथ ही मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक घर में अग्निशमन यंत्रों का होना अति आवश्यक है।


उक्त अवसर पर फायर सर्विस से फायरमैन जितेंद्र नायक ,आशीष यादव तथा टोल प्लाजा से प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह, टोल मैनेजर विजय पाल, एचआर मैनेजर आशीष सिंह, कॉरिडोर मैनेजर नीतीश, मेंटिनेस मैनेजर आरिफ, अकाउंटेंट जीएस गुप्ता सहित अधिकारी गण व बड़ी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित रहे, संचालन कार्यक्रम संयोजक कु प्रगति शर्मा ने व आभार अश्विनी शर्मा ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनंद बॉबी चावला के साथ विनय तिवारी की रिपोर्ट झांसी।