केंद्रीय विद्यालय मे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

सोनभद्र,

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाने एवम उन्हें जीवन मे बाधाओं से उबरने मे जीवन के उपयोगी सूत्रों के प्रयोग पर आधारित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छात्रों से सीधे संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के सीधे प्रसारण का लाईव टैलीकास्ट केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर, सोनभद्र मे छात्रों हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, अध्यापकों एवम अभिभावकों द्वारा परीक्षा तनाव, संतुलन बनाने, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए

जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उदाहरण सहित विस्तृत परिचर्चा के साथ उत्तर दिये। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा पांचवीं से कक्षा बारहवीं तक के सभी छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों के माध्यम से सभी ने लाभार्जन प्राप्त किया। छात्रों मे इस कार्यक्रम के प्रति विशेष उत्साह देखा गया एवं सभी छात्रों ने उत्साहपूर्ण तरीके से प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए उत्तरों को रुचिपूर्वक सुना तथा इन विचारों को आने वाली वार्षिक अकादमिक परीक्षाओं व जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग करने का निर्णय लिया।