डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में तीन दिन का स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

सोनभद्र,

जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में 19 जुलाई 2023 को तीन दिन का स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।

जिसमें बुधवार को तीसरे दिन के दौरान स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों ने स्काउट गाइड प्रवेश कोर्स से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार तक पहुंचने की जानकारी प्राप्त की तथा आयु वर्ग के आधार पर स्काउटिंग की विशेषताएं एवं जिम्मेदारियों से भी अवगत हुए।

साथ ही साथ ध्वज बांधने, उसको ऊपर चढ़ाने, फहराने तथा उतारने का नियम भी छात्रों ने जाना। तदुपरांत शिविर संचालक शुभम कुमार सोनी (जिला युवा समिति स्काउट गाइड जिला आईटी कोऑर्डिनेटर सोनभद्र) तथा प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा (हिमालय उड बैज, स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर), म्योरपुर, सोनभद्र ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा के नियमों को अवगत कराया।

तदुपरांत वरिष्ठ शिक्षक पी ई टी आर डी प्रसाद ने प्रशिक्षक शुभम सोनी एवं शैलेंद्र कुमार मिश्रा के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह की प्रतिज्ञा का कार्यक्रम पूरा कराया ।

दीक्षांत समारोह के बाद ध्वज अवतरित कर, राष्ट्रगान संपन्न हुआ। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न एवं सराहनीय रहा।