लूट के आरोप को झुठा बताते हुए निष्पक्ष जांच की कि मांग

प्रमुख समाचार

लूट के आरोप को झुठा बताते हुए निष्पक्ष जांच की कि मांग

बाहिद निवासी गल्ला मण्डी के पीछे टीकमगढ़ के द्वारा झूठी शिकायत करने तथा प्रकरणों में फंसाने का प्रयास करने की शिकायत करते हुए एसपी ऑफिस ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि फरियादी लकड़ी का व्यापार करता है और मोटे के मुहल्ला, लुकमान चौराहा टीकमगढ़ पर निवास करता है वाहिद खांन ने उसकी फोर व्हीलर गाड़ी चलाने के लिये मांगी थी, जो उसके द्वारा कुछ दिनों के ट्रायल पर बाहिद को दी थी, परंतु बाद में वह उक्त गाड़ी खरीदने के लिये जिद करने लगा जिसे देने से मना कर दिया गया था, जब से लगातार बाहिद उससे बुराई मानता है। आज दिनांक 07.02.2024 को बाहिद के द्वारा उसके विरूद्ध थाना कोतवाली में द्वारा झूठी शिकायत यह कह कर दर्ज करायी कि, उसके द्वारा रू0 100000.00 की लूटपाट की गयी थी और उसने बाहिद के साथ मारपीट की घटना कारिद की है उक्त घटना बाहिद द्वारा दिनांक 04.02.2024 की बतायी जा रही है। प्रार्थी के द्वारा उक्त दिनांक को कोई घटना कारित की गयी और ना ही बाहिद से कोई बात अथवा मुलाकात हुई है, बाहिद से 7-8 माहिने से उसकी कोई बातचीत हुई और ना ही कभी मुलाकात हुई। बाहिद मुझसे लगातार 1 तारीख से उधार रूपये पैसे मांगता रहा है परंतु मैंने उसको देने से इनकार दिया था, कई बार बाहिद द्वारा मुझे पैसा न देने के कारण गाली गलौच करने लगा और अपनी बहन महक बानों से बात करने के लिये कह रहा था और बाहिद के द्वारा अपनी बहिन की गांरटी पर भी मुझ से पैसा मांगा जा रहा था, जब मैने पैसे देने से मना कर दिया गया था, तब से बाहिद मुझे अपने घर बुला रहा था और लगभग 10-12 दिन से महक और बाहिद ईदगाह मार्केट बुला रहे थे। मैंने जाने से इंकार कर दिया गया, आज दिनांक को मुझे जानकारी लगी की एक झूठी शिकायत मेरे विरूद्ध बाहिद द्वारा थाने में दी गयी है मेरे द्वारा कभी कोई भी घटना बाहिद के साथ कारिद नहीं की है। उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच किये जाकर अनावेदक महक बनो और बाहिद खान के विरूद्ध जांच किये जाकर कार्यवाही किया जाना न्यायासंगत है।विषयांकित व्यक्तियों द्वारा की गयी शिकायत की जांच कर विषयांकित व्यक्तियों के विरूद्ध झूठी शिकायत के लिये कार्यवाही करने की मांग की है