झांसी महानगर: सड़क सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा अभियान के साथ शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

प्रमुख समाचार

अग्निशमन ,सड़क सुरक्षा व मतदान हेतु किया गया जागरूक:

झांसी ।पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार, जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के नेतृत्व व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा ‘बया ‘ के संयोजन में अग्निशमन ,सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में बबीना विकासखंड जिला झांसी के पंचायत भवन में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को आग से बचाव के विभिन्न उपाय प्रयोगात्मक तरीके से बताए गए साथ ही लापरवाही के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 (स्वीप) योजना के अंतर्गत 20 मई 2024 को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं इसके साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं व पुरुषों ने मतदान करने की शपथ भी ली ।


उक्त अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला, एल एफ एम जगत सिंह, अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, FM आशीष यादव ,शाहरुख खान ,अनुपम यादव, समाजसेवी दीनदयाल पहलवान, लाभार्थी संयोजक सुनील कुमार साहू, सक्षम साहू ,ममता कुशवाहा, जय देवी ,मनीष कुशवाहा, ज्योति साहू, आदि ग्रामीण महिलाएं व पुरुष वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रगति शर्मा बया द्वारा किया गया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।