पुलिस ने24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 14.4.24 को फरियादी हनुमत यादय पुत्र छक्की लाल यादव उम्र 55 साल निवासी ग्राम कुर्राई थाना दीगौड़ा ने थाना दीगौडा में रिपोर्ट किया कि इसके पुत्र सुशील कुमार यादव उम्र 31 साल का शव टीकमगढ़ झांसी मार्ग पर थाना टीगौड़ा अंतर्गत पूनौल नाले के पास एक गड्‌ढे में पानी में पड़ा हुआ है। जिस पर थाना दिगौड़ा पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त शव को पानी से बाहर निकलवाकर चेक किया तब मृतक के सिर में मृत्यु कारित चोटे पाई गई। जिससे थाना दीगाँडा में अपराध क्रमांक 117/24 धारा 302 ता.हि. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशयानी द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगौड़ा निरीक्षक एम.पी. गौड़ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस की कार्यवाही गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन से साइबर सेल एवं मुखबिर की सहायता से उक्त घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का कारण आरोपी एवं मृतक की पत्नी की प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी द्वारा मृतक की पत्री के कहने पर मृतक की हत्या कर दी गई।

तरीका ए वारदात आरोपी द्वारा मृतक के साथ पूनौल नाले के पास बैठकर शराब पी गई, मृतक के नशे में आने के उपरांत आरोपी द्वारा मृतक को हथौड़े एवं पत्थर से सिर में चोटे पहुंचाकर नाले के पास पानी भरे गड्‌ढे में

मृतक को फेंक दिया गया।

मृतक सुशील यादव पुत्र हनुमत यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुरोई थाना दीगाँडा जिला टीकमगढ़

आरोपीयों का विवरण-

  1. वृजेंद्र उर्फ छोटू यादव पुत्र मुकेश यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम मोजीपुरा थाना जेरोन जिला निवाडी
  2. मृतक की पत्नी उम्र 25 साल

घटना का खुलासा एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी. एम पी गौड, उनि. नीरज लोधी, उप निरीक्षक मयंक नांगायच, सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक रह‌मान खान, प्रधान आर. 386 मुकेश राय, प्रधान आरक्षक 275 विजय सिंह, प्रधान आरक्षक 88 राकेश घोष, आरक्षक 240 अभय वर्मा, आरक्षक 160 पंकज साहू, आरक्षक 732 नीलू सिंह, आरक्षक 126 अजीत, आरक्षक 490 शैलेंद्र रावत, आरक्षक 249 अरविंद, सुनील, आरक्षक अक्षय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।