अंबेडकर जयंती पर कचहरी चौराहा प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

प्रमुख समाचार

,,,झांसी राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी के तत्वधान में संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर प्रतिमा पर उन्हें अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोरी शिवचरण लच्छे ( संपादक पत्रकार) के नेतृत्व में आज 14 अप्रैल 2024 कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालयर्पण कर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस मौके पर समता मूलक समाज को सामान्यता का अधिकार ब एकजुटता का पाठ पढ़ाकर उनके संघर्षमय जीवन को याद किया गया।आज की शिक्षित युवा पीढ़ी से उनके संघर्ष में जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन करते हुए। उनके बताए हुए तीन महामंत्र को आत्मसात करने की अपील की गई। बक्ताओ ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने दवे कुचले लोग बरसो से अधिकारों से वंचित दलित, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, को संविधान में शिक्षा को ग्रहण कर उनके तीन मंत्रो शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए टीम भावना से कार्य करने की शैली को अपनाने का आवाहन किया गया। जयंती समारोह के अवसर पर सर्व श्री राजेंद्र कुमार अहिरवार एडवोकेट, एन,डी गौतम एडवोकेट(मडोरा), राजकुमार ध्वनि, मनोज वर्मा वेंडर, पवन कुमार कोरी, धीरेंद्र कुमार माहौर एडवोकेट, राजकुमार राजपूत, निखिल लच्छे, बी, आर निषाद पत्रकार बट्टागुरु, सुंदरलाल मिस्त्री हसारी, श्याम सिंह एडवोकेट, श्रीमती राजकुमारी अहिरवार पूर्व महिला अध्यक्ष गांव सेवक समिति, लक्ष्मण रायकवार, मास्टर जगदीश अहिरवार, पहलवान भारती टेलर, जगदीश लाल भेल स्क्रैप कलाकार, बाबू घनश्याम दास, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, ममता साहू, ममता वंशकार, मुन्नी देवी, रेखा माहोर, आदि उपस्थित रहे इसी प्रकार इसी प्रकार थाना सीपरी बाजार के ग्राम पहलगुबा मैं पंचायत भवन के निकट ग्राम वासियों ने भारत रत्न वी भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से समाजसेवी उत्तम विश्वकर्मा के मुख्य अतिथि में मास्टर जगदीश प्रसाद अहिरवार की अध्यक्षता में वह रामस्वरूप प्रजापति के विशिष्ट अतिथि में जयंती मनाई गई इस मौके पर सर्वप्रथम अतिथि गणों ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब उनके चित्र पर मालयर्पण किया तथा अपने विचार व्यक्त किए गए और श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए गए इस मौके पर वक्ताओं ने अपने ओजस्वी भाषण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला जयंती समारोह का संचालन युवा नेता को रोहित गौतम ने किया तथा अपने विचार व्यक्त किया लोगों से कहा कि एक यूबा के साथ अपने बच्चों को शिक्षित करें तभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अधूरा सपना पूरा होगा उसके लिए हमें टीम भावना से काम करना होगा इस मौके पर उपस्थित करण सिंह, नरेश संगीत मास्टर, महिपाल गौतम, रोहित गौतम, रामकुमार, छोटेलाल नेताजी, रामस्वरूप प्रजापति, उत्तम विश्वकर्मा, धनीराम वंशकार, टेकचंद नादान, लक्ष्मण यादव, चंदन ज्ञान यादव, आकाश कुमार, हेमंत कुमार अनेकता, रामकेश विशाल, राजू महाराज, एवं दर्जनों की संख्याओं में महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्होंने संकल्प लिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करेंगे और कर्मयोगी संसद को चुनकर भेजा जाएगा