झांसी महानगर:महोबा स्टेशन से 1शातिर चोर को 2 मोबाइल सहित दबोचा

प्रमुख समाचार

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 23.04.2024

थाना जीआरपी महोबा टीम द्वारा ट्रेनों/स्टेशनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद (अनुमानित कीमत करीब 31000 रूपए ) l

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे,झाँसी श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह जीआरपी थाना महोबा टीम द्वारा आज दिनांक 23.04.2024 को रेलवे स्टेशन महोबा से 01 शातिर मोबाइल चोर विवेक कुमार की गिरफ्तारी करते हुये 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

1-विवेक कुमार पुत्र किशोरी सोनकर निवासी कांशीराम कालोनी थाना-कोतवाली नगर बाँदा जिला बाँदा उ0प्र0

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 23.04.2024 रेलवे स्टेशन महोबा ।

अनावरित अभियोग-

1.मु0अ0सं0 21/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी महोबा अनुभाग झाँसी ।
2.मु0अ0सं0 06/24 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी महोबा अनुभाग झाँसी ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

01-मु0अ0सं0 30/19 धारा 41/411/414 भादवि थाना जीआरपी बांदा
02-मु0अ0सं0 57/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी बांदा
03-मु0अ0सं0 80/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी बांदा
04-मु0अ0सं0 117/16 धारा 379/411/414 भादवि थाना जीआरपी बांदा

बरामदगी का विवरण –

1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग रंग काला ।
2-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन रियलमी रंग ग्रे ।

अपराध करने का तरीका-

चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन आदि चोरी करना ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

01.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष जीआरपी महोबा अनुभाग झाँसी ।
02.हे0का0 करुणेन्द्र सिंह थाना जीआरपी महोबा अनुभाग झाँसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।