विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर ज़िला अस्पताल चंदौली में महिला पुरुष व बच्चों को किया गया जागरूक मलेरिया के प्रति

प्रमुख समाचार

पत्रकार शैलेंद्र मिश्रा

पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के बी एस सी नर्सिंग २ सेमेस्टर एवम् जी एन एम प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओ ने मलेरिया से बचाव लक्षण एवम् उपचार के विषय में अस्पताल में भर्ती मरीज एवम् ओ पी डी में आये हुवे समस्त महिला पुरुष एवम् बच्चों को जागरूक किया
मलेरिया से लगभग प्रति वर्ष २९० मिलियन लोग संक्रमित होते हैं और ४ लाख लोग इस बीमारी से मर जाते है
इस अवसर पे पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला मुख्य चिकत्सक अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश व फार्मासिस्ट रवि मिश्रा ने बताया कि मलेरिया जानलेवा बीमारी है अगर इसका सही से इलाज नहीं किया गया तो ये बहुत तेजी से बढ़ सकता है अगर सही समय से अस्पताल में इलाज कराया गया तो मरीज ठीक हो सकता है उन्होंने कालेज के अध्यापक गजाला नजमीन , मधु कुमारी, आंचल वर्मा, अंजनी कुमारी के उपस्तिथि में छात्र एवम छात्राओ को सराहना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की और लोगो को जागरूक किया