भाजपा नेता अंशुल खरे ने जिला टीकमगढ़ के शासकीय आयोजन एवं निर्वाचन में फूड सप्लाई (चाय नास्ता खाना) में भष्ट्राचार के लगाए आरोप,.ई.ओ.डब्ल्यू. भवन भोपाल को लिखा पत्र

प्रमुख समाचार

भाजपा नेता अंशुल खरे ने जिला टीकमगढ़ के शासकीय आयोजन एवं निर्वाचन में फूड सप्लाई (चाय नास्ता खाना) में भष्ट्राचार के लगाए आरोप

,

भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार नई दिल्ली के परामर्श समिति के सदस्य अंशुल खरे ने महानिदेशक
ई.ओ.डब्ल्यू. भवन भोपाल को एक पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य कार्यालय एवं प्रेसवार्ता एवं मीटिंग आयोजन में चाय, नास्ता एवं भोजन की सप्लाई में कुलदीप जैन एवं रमेशचन्द्र जैन निवासी हिमाचल गली, सरार्फा बाजार टीकमगढ़ के द्वारा बिना मानक का सप्लाई किया जा रहा है न इसके पास शासकीय मान्यता प्राप्त फर्म है न ही खाद्यय विभाग का लाईसेंस है और यह जो चाय, नास्ता और खाना सप्लाई करता है वह स्वच्छ और साफ नही होता है। साथ कहा कि कुलदीप जैन कलेक्ट्रेट के लिपकीय वर्ग के साथ मिलकर लाखों रूपयों का भष्ट्राचार कर रहा है। फूड पैकिटों की संख्या कुछ होती है और भुगतान ज्यादा का होता है। निवेदन किया हैं कि अभी हाल में इनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में सप्लाई की गई है। इसकी जाँच कराकर दोषी पर कार्यवाही करने की मांग की है पत्र की प्रति लिपि लोकायुक्त ,लोकायुक्त कार्यालय, एफ-ब्लॉक सुल्तानिया रोड पुराना सचिवालय भोपाल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

  1. कमिश्नर , सागर संभाग सागर की ओर आवश्यक कार्यवाही एवं सूचनार्थ प्रेषित। 3. कलेक्टर जिला टीकमगढ़ की ओर आवश्यक कार्यवाही एवं सूचनार्थ दी गई है