जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कल हजारी घाट पर जल गंगा संवर्धन अभियान में कल होगें सम्मिलित

प्रमुख समाचार

मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश

हटा, दमोह, पुष्पेंद्र रैकवार

जीर्णोद्धार किया जाए। नदी, तालाब, चेक डैम, नालों की साफ सफाई का काम किया जाए।

जल गंगा संवर्धन अभियान:जिला कलेक्टर हटा हजारी घाट पर विशेष अभियान,5 जून से 16 जून तक जिला कलेक्टर के दिशानिर्देशन अनुसार यानी कल दिनांक 10 जून 2024 सुबह 7 बजे जिला कलेक्टर सुधीर कोचर कार्यक्रम मे समिलित हो रहे विशेष रूप से नगर के घाटों पर श्रमदान किया जाना है समाजसेवियों से आग्रह है कल सुबह हजारी घाट पर श्रमदान में सम्मिलित होकर अपनी जनभागीदारी निभाएं जिसमें हटा नगर के सभी सम्मीय जन की उपस्थिति प्राथनीय है।कृप्या श्रमदान कर हटा नगर की सारिता सुनार गंगा माईया नदी को साफ सुतरा रखने में सहयोग प्रदान करें।मुख्य नगरपालिका अधिकारी हटा जिला दमोह,कलेक्टर की अध्यक्षता में जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे में एक विशेष कार्य क्रम किया जा रहा है

अभियान 5 जून से 16 जून तक चलेगा

जिला कलेक्टर ने अभियान के बारे में जानकारी देते बताया कि यह अभियान 5 जून से 16 जून तक चलेगा अभियान के माध्यम से जितनी भी पुरानी जल संरचना है। उनका जीर्णोद्धार किया जाए। नदी, तालाब, चेक डैम, नालों की साफ सफाई का काम किया जाए।