Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

साहित्यिक, सामाजिक संस्था सोन संगम ने कबीर जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं काव्य संध्या का किया आयोजन

Published on: 12-06-2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। साहित्यिक, सामाजिक संस्था सोन संगम शक्तिनगर की ओर से कबीर जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज खड़िया बाजार के प्राचार्य राजीव कुमार ने किया।

अतिथियों तथा उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए सोन संगम के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने कहा कि आज का यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। जब हम एक ऐसे कवि की जयंती मना रहे हैं जो आज से 600 वर्ष पहले हुआ और वह 21वीं शताब्दी में भी प्रसांगिक बना हुआ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजीव कुमार ने कहा कि कबीर दास ऐसे कवि हैं जो उनको जितना समझ पाता है उतना ही मगन हो जाता है।उनके द्वारा कही गई बातें आज भी प्रासंगिक है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अविनाश कुमार दुबे ने कहा कि संपूर्ण मध्यकाल में कबीर ही एक ऐसे कवि है जो सर्वकालिक हैं। उन्होंने तत्कालीन युग में सामाजिक विसंगतियों को अपनी भाषा में दूर करने का भरपूर प्रयास किया।

विशिष्ट वक्ता के रूप में सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज कंप्यूटर विज्ञान के प्राध्यापक चंद्रशेखर जोशी ने कबीर के द्वारा रचित कविताओं का शास्त्रीय संगीत में किए गए उपयोग का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कुमार गंधर्व द्वारा कबीर गाने का विस्तृत रूप से चर्चा किया।

जोशी जी का कहना था कि कबीर मठ और कबीर चौरा का संगीत घराना कहीं ना कहीं एक दूसरे के पूरक हैं। दूसरे विशिष्ट वक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ छोटेलाल प्रसाद ने कहा कि कबीर ने साखी, सबद रमैनी की रचना किया है। जो उनके बीजक नामक ग्रंथ में संग्रहित है। वह अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रंथ है। उनकी उलट वासिया आज भी लोगों के चिंतन मनन की विषय बनी हुई है।

उदय नारायण पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने कहा की कबीर के दोहे बचपन में संस्कार देने के सबसे श्रेष्ठ विषय रहे हैं जहां मानवता प्रेम दया करना का भाव आज भी देखने को मिलता है जो अत्यंत शिक्षाप्रद है जिसको धीरे-धीरे लोगों द्वारा पाठ्यक्रम से खत्म कर दिया जा रहा है।

ज्योति कुमारी ने कहा कि कबीर दास की कविता आज भी निर्गुण के रूप में सामान्य जन के द्वारा बहुत ही प्रेम से भजन के रूप मे गाया जाता है। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का श्री गणेश करते हुए बद्री प्रसाद ने अपनी पंक्तियां कुछ इस प्रकार लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया, दुनिया के रैन बसेरे में, पता नहीं कितने दिन रहना है। जीत लो सबके दिलों को, बस यही जीवन का गहना है।

जाने माने कवि कृपा शंकर उर्फ माहिर मिर्जापुर ने अपनी पंक्तियां कुछ इस प्रकार पेश किया,कूच ये जाना में जाना मैने छोड़ दिया। दिल हसीनों से लगाना मैंने छोड़ दिया। युवा कवि सचिन मिश्रा ने अपनी पंक्तियां लोगों के समक्ष इस अंदाज में बयान किया, कबीर तेरी आदर्शो पर जीवन गुजर जाए।जिस सांस तुझे भूलूं वह सांस ठहर जाए।

अपनी भोजपुरी कविता के लिए जाने माने कवि रमाकांत पांडेय ने अपनी कविता इस प्रकार प्रस्तुत किया,काहे बोलेला बोलिया कठोर भैया। जनि करा केहू से तोर मोर भईया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ मानिक चंद पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री पूजा साहनी ने किया। इस कार्यक्रम में उपेंद्र, शुभम, सीताराम, रवि उपाध्याय, रमाशंकर पांडेय, संध्या कुमारी, कौशिक कुमार, सुभाष पटेल, लक्ष्मी नारायण दुबे, हिमांशु, सूरज कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel