प्रो. रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले सात वर्षों से स्मार्ट कार्ड के प्रयोग से कॉलेज में बाहरी लोगों व गलत छात्रों का प्रवेश बंद हो गया है। जिससे चुनाव में फर्जी वोटिंग की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई.
प्रौद्योगिकी हमारी सुविधा के लिए है और इसका यथासंभव उचित उपयोग किया जाना चाहिए। पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) पिछले सात वर्षों से प्रौद्योगिकी का उचित उपयोग कर स्मार्ट कार्ड के माध्यम से कॉलेज में छात्र संघ चुनाव करा रहा है। ये विचार दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में धांधली से बचने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे स्मार्ट कार्ड की उपयोगिता बताते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल से कॉलेज में बाहरी लोगों और गलत छात्रों का प्रवेश बंद हो गया है. जिससे चुनाव में फर्जी वोटिंग की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई.
उन्होंने यह भी कहा कि यह स्मार्ट कार्ड छात्रों के लिए मल्टीफंक्शनल फीचर्स से लैस है. कॉलेज लाइब्रेरी के कंप्यूटर से जुड़े इस कार्ड में छात्र की निजी जानकारी के साथ-साथ कैशलेस लेनदेन की सुविधा भी है। जिसके माध्यम से छात्र आवश्यकतानुसार इस कार्ड में पैसे जमा कर कॉलेज की हर सुविधा में इसका उपयोग कर सकते हैं। इस कार्ड का उपयोग कॉलेज की लाइब्रेरी, कैंटीन, फोटोकॉपी शॉप आदि हर जगह किया जा सकता है।
इस अवसर पर छात्रसंघ सलाहकार डॉ.विपिन प्रताप सिंह ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से छात्रों की सही पहचान के साथ चुनाव में शीघ्र मतदान कराना आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि कॉलेज की आंतरिक छात्र संघ समिति निर्विरोध चुनी गई है, इसलिए कॉलेज में केवल डूसू चुनाव ही हो रहे हैं.