
रोहित सिंह का बोलने का लहज़ा अपनी मां से बिलकुल अलग है.
उनका परिवार मेलबर्न से क़रीब एक घंटे की दूरी पर मोरनिंगटन पेनिनसुला में रहता है. वो दूसरी पीढ़ी के प्रवासी हैं.
पिछले दो सालों से रोहित अपने परिवार के बार को चलाने में परिजनों की मदद कर रहे हैं.
उनके माता-पिता 1990 के दशक में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और अवनी नाम के इस बुटीक वाइनरी की शुरुआत की थी.
रोहित सिंह कहते हैं कि पिछले एक दशक में मेलबर्न में भारतीय मूल के लोगों की तादाद तेज़ी से बढ़ी है और अब उन्होंने अवनी में भारतीय खाने और शराब के साथ आयोजन करने शुरू कर दिए हैं.