
आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर नेपाल में शुरु हुए विरोध का दायरा लगातार बढ़ रहा है. फिल्म के एक संवाद पर आपत्ति जताते हुए इसे राजधानी काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी बैन कर दिया गया है.
काठमांडू शहर में अगले आदेश तक सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को भी रोक दिया गया है. नेपाल में फिल्म के उस डायलॉग को लेकर ज़बरदस्त आपत्ति जताई जा रही है, जिसमें ‘सीता को भारत की बेटी’ बताया गया है.
पोखरा के मेयर ने क्या कहा?
पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक का ऐलान करते हुए कहा, ”सोमवार से पोखरा में आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर रोक रहेगी.”
इससे पहले काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने रोक का ऐलान करते हुए रविवार को कहा, ”जब तक ‘जानकी भारत की बेटी है’ वाले डायलॉग को हटाया नहीं जाता, किसी भी हिंदी फिल्म को काठमांडू शहर में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक हिस्से को हटाने के लिए तीन दिन पहले नोटिस भी जारी किया गया था.