



*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा गोरखपुर जोन की 28वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर (महिला/पुरुष), कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, बाडी बिल्डिंग एवं कबड्डी, आर्म रेसलिंग, पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता वर्ष-2023 का किया गया उद्घाटन!*
आज दिनांक 02.07.2023 को गोरखपुर जोन की 28वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर (महिला/पुरुष), कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, बाडी बिल्डिंग एवं कबड्डी, आर्म रेसलिंग, पावर लिफ्टिंग का 03 दिवसीय प्रतियोगिता वर्ष-2023 का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा शहीद श्री सत्यवान सिंह स्टेडियम जनपद बस्ती में किया गया । जिसमें गोरखपुर जोन के 10 टीमों ( जनपद गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, बहराईच ) ने प्रतिभाग किया। कतिपय कारणों से जनपद श्रावस्ती की टीम ने भाग नहीं लिया। शुभारम्भ के पश्चात महिला, पुरुष की कुश्ती की प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
विजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा बधाई देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कलवारी, क्षेत्राधिकारी रूधौली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बस्ती, आदि मौजूद रहे।
*बस्ती के कुश्ती के विजेता प्रतिभागियों के निम्नवत है-*
1. टीम प्रभारी उ0नि0 श्री कोलाहल यादव पुलिस लाइन बस्ती (प्रथम स्थान, 57 कि0ग्रा0 भार वर्ग) ।
2. आरक्षी अभिषेक यादव जनपद बस्ती (प्रथम स्थान, 79 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
3. आरक्षी हेमंत यादव जनपद बस्ती (द्वितीय स्थान, 97 कि0ग्रा0 भार वर्ग) ।
4- म0आ0 सोनम शुक्ला जनपद बस्ती (द्वितीय स्थान, 65 कि0ग्रा0 भार वर्ग) ।
5- म0आ0 विद्या निषाद जनपद बस्ती (प्रथम स्थान, 57 कि0ग्रा0 भार वर्ग) ।