

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को 36 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया!*
दिनांक-30.07.2023 को मोनी देवी पत्नी विजय ग्राम निवासीनी ग्राम बरूआर थाना पैकोलिया द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र दिया कि मेरे पति दिनांक-30.07.2023 को सुबह के समय में घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं जिनकी काफी खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चल रहा है, जिसके सम्बन्ध में थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु थानाध्यक्ष पैकोलिया द्वारा 02 टीमों का गठन कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, जिसके क्रम में दिनांक-02.07.2023 को मुखबिर ख़ास द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर *गुमशुदा व्यक्ति 1-* विजय उर्फ अमित प्रताप पुत्र साधूसरन उम्र 32 वर्ष को पचपेड़वा के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को थाना पैकोलिया पर बुलाकर सुपुर्द किया गया | गुमशुदा व्यक्ति के परिजन व आस-पास के क्षेत्रवासियों द्वारा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेन्द्र कुमार जनपद बस्ती |
2. उ0नि0 विजय प्रकाश दीक्षित थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |
3. का0 जीवन सिंह राजपूत, का0 सोनू यादव, म0का0 सोनाली तिवारी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |