
बुंदेलखंड जालौन समाचार
अलखिया मंदिर के प्रबंधक/ पुजारी रूपनारायण गोस्वामी के साथ मंदिर पर अभद्रता करती महिला के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
बताते चलें कि जालौन नगर के चुर्खी रोड पर मोहल्ला फर्दनवीस में एक सार्वजनिक और प्राचीन मंदिर मां दुर्गा सतचंडी देवी जी का है जिसकी प्रसिद्धि अलखिया वैरागी बंजारा मंदिर के नाम से है ोजो अलखिया चेला छोटागर वैरागी के वांग में खेत नंबर 473 पर दर्ज है उक्त मंदिर पर संचालक व प्रबंधक पुजारी रूप गोस्वामी शास्त्री लगभग 23 वर्षों से आरती भोग प्रसाद आदि से लेकर लाइट,समर सेविल व सीसी टीवी कैमरे आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था करते करवाते चले आ रहे हैं जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं महिला और पुरुष दर्शन व पूजा आदि के लिए दूर दराज से आते जाते है और नियम पूर्वक गत परंपरा गर्भगृह के बाहर से पूजा आदि करते करवाते हैं परंतु शारदा देवी पत्नी गोपाल दास निवासिनी मु जोशियाना मंदिर में जब भी यदा-कदा पूजा के बहाने आती है और जबरदस्ती दादागीरी से मंदिर की व्यवस्था विगाडकर गर्भगृह में घुसकर देव मूर्तियों को गंदा कर देती है मना करने पर मानती नहीं और किसी वहाने लड़ने को तैयार रहती जो कि यह महिला पहले भी मंदिर के प्रबंधक पुजारी रूप नारायण गोस्वामी पर फर्जी f.i.r. दर्ज जालौन कोतवाली में षडयंत्र के तहत करवा चुकी जिसका मुकदमा अपराध संख्या 232 /2017 धाराएं 323,504,506436,394 है , जो आई ओ की जांच दौरान अपराध झूठा पाया गया और परिवाद संख्या 60/2018 को माननीय न्यायालय डकैती कोर्ट ने भी 3/12/2020 में मंदिर के प्रवंधक पुजारी रूपनारायण गोस्वामी के पक्ष में आदेश दिया।यह महिला फर्जी एफ आई आर दर्ज करवाकर लोगों को व्लेक मेल करती है आज दि0 3/7/2023को भी मंदिर लगभग दिन 8/00 वजे पर उक्त महिला अपने पति के साथ आई और उक्त मंदिर के प्रवंधक
पुजारी रूप नारायण गोस्वामी शास्त्री को पुनः फर्जी संगीन केस में फंसाने की धमकी ,गाली गलोज कर ,जान से मारने की धमकी दी है जिसके संबंध में मंदिर के प्रबंधक पुजारी रूपनारायण गोस्वामी शास्त्री ने कोतवाली में तहरीर दी।
टीम मानवाधिकार मीडिया से बुंदेलखंड झांसी मंडल के ब्यूरो चीफ आनन्द चावला के साथ रूप नारायणा गोस्वामी ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार जालौन की रिपोर्ट।