झांसी महानगर: झांसी जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर 2 मोबाइल सहित गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 10.07.2023

थाना जीआरपी झाँसी व आरपीएफ टीमों द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद ( अनुमानित कीमत 41 हजार रुपये ) ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा श्री मो0 मुस्ताक व श्रीमान वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय जीआरपी झाँसी /आरपीएफ की सयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 10.07.23 को रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी से 01 शातिर मोबाइल चोर फरमान की गिरफ्तारी करते हुये 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

1-फरमान पुत्र शाबिर निवासी नगला कोठी थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उ0प्र0 ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 10.07.2023 रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी ।

अनावरित अभियोग-

1.मु0अ0स0 128/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।

  1. .मु0अ0स0 204/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0स0 224/17 धारा 8/20 NDPS ACT थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 200/18 धारा 60 EX ACT थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 602/16 धारा 379 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 151/16 धारा 4/25 A ACT थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 18/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –

1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन रैडमी रंग नीला ।
2- एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन वीवो रंग आसमानी ।

अपराध करने का तरीका-

चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियो के मोबाइल फोन आदि चोरी करना ।

पूछ-तांछ का विविरण-

अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मै ट्रेनों/प्लेटफार्मों में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी कर लेता हूँ । आज भी मै रेलवे स्टेशऩ झाँसी पर चोरी के मोबाइल राहगीरों को बेचने एवं चोरी करने के इरादे से रेलवे स्टेशऩ पर आया था । कि आप ने पकड़ लिया है। सहब गलती हो गयी है मांफ कर दो ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

1-उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2-उ0नि0 श्री रामकेश कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
3-उ0नि0 जितेन्द्र सिंह आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
4.- का0 राघवेन्द्र कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
5-का0 हेमन्त कुमार आऱपीएफ पोस्ट झाँसी ।
6- का0 अरुण सिंह राठौर सीआईबी टीम आऱपीएफ पोस्ट झाँसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनंद बॉबी चावला झाँसी