शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव में 18 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला

छत्तीसगढ़



उत्तर बस्तर कांकेर । जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त पात्र आवेदकों को रोजगार से जोड़ने हेतु जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांकेर में 18 जुलाई को प्रातः 11 से सायं 04 बजे तक किया जायेगा। निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 2015 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जावेगा। स्वामी हायर सेकेण्डरी स्कूल शांति नगर में शिक्षक के 04 पदों पर भर्ती किया जायेगा। इसी प्रकार फैशन माईक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हिरापुर रायपुर में रिलेशनशील आफिसर के 25 पद, रेलीबल फस्ट एण्डकोन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात में असिस्टैंट के 100 और ट्रेनी के 300 पद, मैनचेस्टर टेक्नोलॉजी पचपेड़ी नाका रायपुर में केयर टेकर के 50, नर्सिक स्टॉफ के 30 तथा एकाउटेंट के 01 और मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव के 05, कैप्सटोन सर्विस लिमिटेड राजेन्द्र नगर हैदराबाद में सुरक्षा गार्ड के 450, सुपर वाईजर के 42 और कस्टोडाईन के 06, नियारा एचआर साल्यूसन जी एफ 4 ब्लॉक 4 सिद्ध आश्रम बागरू खुर्द अजमेर जयपुर में मशीन ऑपरेटर के 100, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 100 पैकिंग स्टॉफ के 50 और एसबीआई लाईफ इंस्योरेंस आमापारा कांकेर में सेल्स प्रशिक्षु के 08 पदों पर भर्ती किया जायेगा। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड बैगलूर कांकेर में ट्रेनी केन्द्र मैनेजन के 100 पद, प्रवीण इन्टेलीजेंस सेक्युरिटि बालाजी कॉलोनी मंदिर हसौद रायपुर में सैक्यूरिटि गार्ड के 50, मैनेजर के 01, फाईनिसियल एनिलिस्ट के 01, टीए के 01, हैण्ड सेल्स मार्केटिंग के 01, एसआर एक्सक्यूटिव ग्राफिग डिजाइनर के 01, ब्रांच मैंनेजन के 01, एक्सक्यूटिव लीयसन के 01 तथा टीए के 01 और क्यू तथा क्यूसी के 01 पद पर भर्ती लिया जायेगा। पीएस सर्विसेस ऑफ फैसिलिटि ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट एजेंसी रायपुर में रेलेशनशिप एक्सक्युटीव के 55 पद, ब्रांच रेलेशनशिप एक्सक्युटीव के 380 फायनेंसियल ओमबुडसमेन सर्विस के 91, मार्केटींग एक्सूक्यूटीव के 04, रेसेप्सन एण्ड टेलीकालर के 10 पद पर भर्ती लिया जायेगा। ज्ञान रश्मि हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा में शिक्षक के 10 एवं वाहन चालक के 02, एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी प्रायवेट लिमिटेड गोंविदपुर कांकेर में रेलेशनशिप ऑफिसर के 05 पद और छत्तीसगढ़ का पहरेदार मंजुशा निवास देवीगंज रोड अंबिकापुर में ब्यूरोचिफ प्रमुख के 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05, रिपोर्टर के 20, कार्यालय सहायक के 02 पदों पर भर्ती लिया जायेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जाएगा।