मतदाता सूची हेतु दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 31 अगस्त

छत्तीसगढ़

कांकेर । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 02 अगस्त को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जावेगा। 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। उक्त अवधि में पात्र मतदाता अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता एवं छूटे हुए मतदाता, मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र-06 में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम पंजीयन करा सकते हैं। मतदाता स्वयं गूगल प्ले स्टोर से voter Help link App डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नाम विलोपित करने, त्रुटि सुधार करने एवं स्थान परिवर्तन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।