30 जुलाई को छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन करेगा जिला स्तरीय योगासन खेल का आयोजन

छत्तीसगढ़

दुर्गकोंदल । छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय कांकेर योगासन खेल का आयोजन आगामी 30 जुलाई को सद्भावना भवन दुर्गुकोंदल में किया जाएगा।यह निर्णय 16जुलाई रविवार को संगठन के वर्चुअल बैठक में लिया गया।प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए संजय वस्त्रकार अध्यक्ष कांकेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बताया कि 31 जुलाई 2023 की स्थिति में तीन आयु समूह जिसमें 9 से 14 वर्ष,15से 18 वर्ष,19 वर्ष से अधिक वर्ग के योग खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।योगासन को पांच भाग में विभाजित किया गया है।प्रतियोगिता के लिए डिफिकल्टीज जज,आर्टिस्टिक जज व टाइम जज नियुक्त रहेंगे।
हर इवेंट के लिए योगासन के नियम अलग-अलग होते हैं। आम तौर पर तीन प्रमुख इवेंट में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं – आर्टिस्टिक, रिदमिक और पारंपरिक।आर्टिस्टिक योगासन, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के समान है। इसके अंतर्गत संगीत के साथ अपने प्रदर्शन को लयबद्ध तरीके से मिलाते हुए एथलीटों को तीन मिनट के लिए आसन करना पड़ता है।एथलीटों को अपने रूटीन में एक पूर्व निर्धारित सूची से दस आसन शामिल करने होते हैं। इसमें लेग बैलेंस, हैंड बैलेंस, बैक बेंड, फॉरवर्ड बेंड और बॉडी ट्विस्टिंग शामिल हैं। आर्टिस्टिक योगासन व्यक्तिगत और युगल दोनों श्रेणियों में आयोजित किया जाता है।वहीं, पारंपरिक योगासन इवेंट में प्रतिभागियों को संतुलन और स्थिरता पर जोर देने के साथ, आसन के आधार पर 15 सेकंड या 30 सेकंड के लिए अपनी मुद्रा बनाए रखने की आवश्यकता होती है।योगासन की तीसरी इवेंट श्रेणी, रिदमिक योगासन का आयोजन युगल या फिर पांच खिलाड़ियों के समूहों में किया जाता है। खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाकर आसन करने और प्रत्येक मुद्रा को पांच से सात सेकंड तक बनाए रखने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा दो मुद्राओं के बीच सहजता से बदलाव करने के लिए अंक दिए जाते हैं।प्रत्येक विकासखंड में एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जिससे संपर्क कर आप इस प्रतियोगिता के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं कांकेर में मोहन सेनापति,कुश कुमार साहू, यशोदा सेन,नरहरपुर में कुंदन साहू, बिमलेश यादव, इंदू निषाद,चारामा में लक्ष्मण सिन्हा व लक्ष्मी नारायण निषाद,भानुप्रतापपुर में योगेश्वर सिन्हा,ईश्वर साहू,लोचन लहरे,दुर्गुकोंदल मेंशंकर दास नागवंशी, शिवप्रसाद बघेल,रंजिता करसालिया कोयलीबेड़ा में प्रणव कीर्तनया,गिरीश प्रमाणिक,अमिताभ सरकारअंतागढ़ में परमानंद पाल,कपिल साहू व ढालूराम वर्मा से संपर्क कर योग खेल प्रतियोगिता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।