आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी रणजीतानंद सरस्वती जी की दंडवत यात्रा नगर प्रसिद्ध नर्सिंग देवालय को रवानाश्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया स्वागत

मध्य प्रदेश

आनंद धाम श्री काली मंदिर पुरेन्हाऊ के पीठाधीश्वर मां काली के परम उपासक श्री पंच खंड द्वादश पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव स्वामी कालिका नंद सरस्वती जी के कृपा पात्र शिष्य पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव स्वामी रंजीतानंद जी सरस्वती महाराज के दंडवत यात्रा अपने संकल्प के साथ 5 किमी की यात्रा नगर के प्रसिद्ध नरसिंह देवालय सिद्ध क्षेत्र दर्शन करने के उद्देश्य एवं क्षेत्र में खुशहाली विश्व कल्याण लिए जमीन पर लेट कर दंडवत करते हुए यात्रा ध्वज निशान एवं लाउडस्पीकर धार्मिक भजनों की धुनों के साथ यात्रा प्रारंभ की दंडवत यात्रा नरसिंह देवालय पहुंचने के पहले रास्ते में जगह-जगह श्रद्घालुओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वामी जी का स्वागत किया गया। आनंद धाम एवं नरसिंह सेवा समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों के द्वारा फूलों की वर्षा कर माला पहनाकर स्वागत किया। नरसिंह देवालय की पूजा अर्चना के साथ नगर व क्षेत्र की समृद्घि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना कर यात्रा का समापन किया जाएगा। दंडवत यात्रा की खास बात यह रही बरसते पानी में स्वामी जी की दंडवत यात्रा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं चल रहे थे