मकान पर जबरन कब्जा करने व खाली करवाने को कहने पर जान से मारने की धमकी देने व झूठे मामले में फसाने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन

प्रमुख समाचार

मकान पर जबरन कब्जा करने व खाली करवाने को कहने पर जान से मारने की धमकी देने व झूठे मामले में फसाने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन

भगवानदास शर्मा तनय नंदलाल शर्मा निवासी स्यावनी थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ म.प्र. का निवासी बताया गया है कि प्रार्थी का पैत्रिक मकान ग्राम स्यावनी में स्थित है। जिसे प्रार्थी ने लाखों रूपये खर्च कर नये रूप में बनवाया । प्रार्थी ने लॉकडाउन के समय मुकेश शर्मा को उपरोक्त मकान व्यवहारिक तौर पर रहने को दिया था क्योंकि मुकेश शर्मा प्रार्थी का भतीजा है और उसके बाद रहने को मकान नहीं था किन्तु मुकेश शर्मा की नियत में खोट आ जाने के कारण प्रार्थी का मकान हड़पने का प्रयास कर रहा है। मीरा शर्मा बहिन मेघा शर्मा, एक राय होकर प्रार्थी का उपरोक्त मकान हडपने चाहते है खाली करवाने को कहने पर बुरी बुरी गालियाँ देते है तथा फर्जी तरीके से वीडियो ग्रॉफी करवाकर प्रार्थी द उसके परिवार वालों को झूठे मामले में फसाने की धमकियाँ देते है। उक्त संबंध में प्रार्थी ने पुलिस थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ म.प्र. व अनुविभागीय अधिकारी जतारा के समक्ष के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये है किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि प्रार्थी के बाद उक्त मकान का विद्युत कनेक्शन, मतदाता सूची तथा ग्राम पंचायत का पंचनामा, इत्यदि, समस्त दस्तावेज उपलब्ध है। प्रार्थी की पत्नी भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ है। जिसके चलते उपरोक्त मुकेश शर्मा द्वारा प्रार्थी व उसकी पत्नी एवं अन्य साथियों के विरुद्ध समाचार पत्र में एक झूठी खबर निकलवाई थी भगवानदास शर्मा व उनके अन्य सहयोगी उनकी हत्या करवाना चाहते है। ऐसी स्थिति में प्रार्थी व उनके परिवार का गांव में रह पाना मुश्किल हो गया है। प्रार्थी को अनदेशा रहता है कि प्रार्थी व उसके परिवार वालों को मुकेश शर्मा और उसके साथी किसी झूठे मामले में न फसा दें। उक्त व्यक्ति निश्चित तौर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर प्रार्थी व उसके परिवार वालों को झूठे मामले में फसाकर प्रार्थी का मकान हड़प लेंगे जिससे प्रार्थी व उसके परिवार वालों को अपूर्णनीय क्षति होगी।
उक्त मामले निष्पक्ष जांच की मांग की गई है