डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में स्काउट गाइड टीम का किया गया गठन

सोनभद्र,

स्काउट गाइड सच्चे और अच्छे सेवक होते हैं- श्रीमती संध्या एल पांडेय

जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में 17 जुलाई को स्काउट गाइड टीम का गठन किया गया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने अपने संबोधन में बताया कि स्काउट गाइड एक समाज सेवी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा एवं देश सेवा के लिए समर्पित रहती है।

इसका उद्देश्य स्वयं को तैयार रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर देश हित के काम में निस्वार्थ भाव से सहयोग देना है। बाढ़ भूकंप जैसी अन्य आकस्मिक आपदाओं में स्काउट गाइड बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाते हैं।

तदुपरांत शिविर संचालक शुभम कुमार सोनी (अध्यक्ष जिला युवा समिति स्काउट गाइड एवं जिला आईटी कोऑर्डिनेटर) सोनभद्र तथा प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ( हिमालय उड बैज, स्काउट गाइड ट्रेनिंग काउंसलर,

म्योरपुर, सोनभद्र ने प्रशिक्षण के दौरान सर्व प्रथम स्काउट गाइड का इतिहास, शिविर के नियम , स्काउट गाइड प्रतिज्ञा तथा स्काउट गाइड के नियमों से अवगत कराया।

दिनांक 18 जुलाई को दूसरे दिन सर्वप्रथम स्काउट गाइड ध्वजारोहण कर स्काउट गाइड झंडा गीत तथा प्रार्थना गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तदुपरांत स्काउट गाइड की टोली का गठन कर उन्हें टोली विधि से काम करना, स्काउट गाइड अभिवादन, बायां हाथ मिलाना एवं उसके लाभ से अवगत कराया।

आपदा प्रबंधन के दौरान स्काउट गाइड के कर्तव्य की भी जानकारी दी गई। कक्षा 11वीं के छात्र अंकुश सिंह तथा 11वीं की छात्रा श्रद्धा त्रिपाठी को दल नायक एवं दल नायिका के रूप में चयनित किया गया।

स्काउट से 70 तथा गाइड से 60 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।कार्यक्रम प्रभारी के रूप में पी ई टी शिक्षिका अल्पना शर्मा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।