प्रमुख समाचार

बाकपुरा से सिलामती खेरा तक सड़क निर्माण 1.64 करोड़ रुपए की लागत राशि से विधायक राकेश गिरी ने किया भूमिपूजन

बगाज माता मंदिर प्रांगण में 20 लाख रुपए की लागत से होगा पार्क एवं दुकाने निर्माण,विधायक राकेश गिरी ने किया भूमि पूजन

धूरकोट मंदिर में श्री राम राजा सरकार जू मंदिर निमार्ण कार्य का विधायक राकेश गिरी ने 1 लाख रुपए की लागत राशि से किया भूमि पूजन

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है जिसमें विधानसभा के सभी ग्रामों में अनेक विकास कार्यों के तहत भूमि पूजन किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में टीकमगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राकेश गिरी के द्वारा लगातार प्रकाश पर्व को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर अनेक विकास कार्य के भूमिपूजन किए जा रहे हैं जिसको लेकर आज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बकपुरा अंतर्गत बगाज माता मंदिर प्रांगण में विकास कार्यों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राकेश गिरी,भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, सुनील घुवारा,प्रमोद खरे, मंडल अध्यक्ष प्रकाश भज्जू,सरोज राजपूत,सुशीला राजपूत , शिवकली राजपूत, सहित अनेक लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने शासन की योजनाओं के तहत क्रमशाह अपने-अपने भाषण दिए।
इसके साथ ही विधायक राकेश गिरी ने सभी अतिथियों के साथ ग्राम पंचायत बकपुरा में होने वाले निर्माण कार्य बाकपुरा से सिलामती खेरा तक सड़क निर्माण लंबाई 2 किलोमीटर लागत राशि 1.64 करोड़ रुपए, पार्क निमार्ण कार्य बगाज माता मंदिर परिसर लागत राशि 10 लाख रुपए, दुकान निर्माण कार्य बगाज माता मंदिर परिसर 10 लाख रुपए का विधि विधान से भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में आई जनता जनार्दन को विधायक राकेश गिरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वह सरकार है जिसका लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार का लाभ पहुंचे ये भाजपा सरकार है।
मध्य प्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार मध्यप्रदेश में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक हम सभी के द्वारा पहुंचाया जा रहा है।
वही विधायक राकेश गिरी ने कहा कि प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया और अराजकता के माहौल के बीच जनता के सामने खजाना खाली होने का बहाना बनाते रहे। वही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना काल होते हुए भी किसानों को फसल बीमा की करोड़ों की राशि जमा कराई।
कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने सिर्फ योजनाओं को बंद करने का काम किया है।
इसके साथ ही शुक्रवार को विधायक राकेश गिरी ने टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयाखेरा के ग्राम धर्मपुरा में स्थित श्री श्री 1008 धूरकोट मंदिर परिसर में श्रीराम राजा सरकार जू जी के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया साथ ही हनुमान जी महाराज के दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सीईओ आशीष अग्रवाल,सरपंच प्रतिनिधि सुरेश तिवारी, बड़ागांव अध्यक्ष प्रतिनिधि रामलाल प्रजापति ,गुलाब यादव,मनीराम लोधी,राजकुमार गोतम, विकास यादव,सोलंकी जी, तिरथ लोधी,श्याम यादव,भूपेंद्र लोधी,नयाखेरा सरपंच भूपेंद्र यादव, विजय यादव,राजेश यादव,नसीम खान, संतोष यादव जी, सूरज रैकवार, हरीश अहिरवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।