दिशा यूनिट झाँसी’ के मार्गदर्शन में ‘सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र’ जिलाअस्पताल के तत्वाधान में एच०आई०वी० एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

प्रमुख समाचार

झांसी – आज ‘दिशा यूनिट झाँसी’ के मार्गदर्शन में ‘सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र’ जिलाअस्पताल के तत्वाधान में एच०आई०वी० एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया पूर्व नियोजित योजना के तहत राम लखन इन्टर कॉलेज सारंद्रा नगर हंसारी झाँसी में एच०आई०वी० / एड्स जागरूकता के शिविर का आयोजन किया गया/इस शिविर के माध्यम से राम लखन इन्टर कॉलेज के प्रबंधक जी दुवारा सभी सहभागियों का स्वागत किया गया / इसी क्रम में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला अस्पताल से आये अनिल कुमार गुप्ता जी दुवारा छात्र और छात्राओ कएच०आई०वी०/ एड्स के फैलने के कारणों और वचाव पर विस्तार से चर्चा की/ और कहा कि मेरे देश का भार युवाओ पर है और आज के परिवेश को ध्यान में रखा जाये तो कही न कही युवा पीड़ी सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण भटक जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन भारत सरकार,दुवारा संचालित उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी दुवारा किशोर अवस्था, युवा अवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है/ इसको ध्यान में रखते हुए छात्रों /छात्राओ को राष्टीय एड्स कण्ट्रोल संगठन और उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के बारे में विस्तार से बताया गया सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र से आये आउटरीच प्रभारी नरेन्द्र सिंह जी दुवारा ’अपना दिल खोलो’ गेम और डिबेट बच्चो के बीच कराया गया/ साथ में चांदनी जी दुवारा गुड टच और बेड टच के वारे में छात्राओ को बताया गया साथ में कोई भी समस्या हो तो अपने माता पिता को जरूर बताये ताकि समय रहते हुए समस्या का निवारण हो सके/ इसके साथ साथ किशोरियों कि बढती हुई समस्याओ को ध्यान में रखते हुए विस्तार से समझाया गया और बेहतर साफ़ सफाई बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया/ साथ में मौसम को ध्यान में रखते हुए साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने कि बात कि गई/
शिविर में राम लखन इन्टर कॉलेज के प्रबंधक श्री राम गोपाल कुशवाहा जी,चित्र लेखा, गायत्री, निशा,मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, दीपक जी और सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला अस्पताल झाँसी के स्टाफ उपस्थित रहा