जन अधिकार पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न l आर डी फौजी

प्रमुख समाचार

जन अधिकार पार्टी के संस्थापक माननीय श्री बाबूसिंह कुशवाहा जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य आतिथ्य में झांसी के मिथिला गार्डन में कार्यकर्ताओं को संबोधित हुए कहा कि झांसी ललितपुर लोक सभा सीट और गरोठा भोगनीपुर लोक सभा सीट दोनो से जन अधिकार पार्टी प्रत्यासी उतारेगी अभी से प्रत्यासियों का चेहरा सामने आएगा प्राथमिकता लोकल क्षेत्र के निवासी को प्रत्यासी बनाया जाएगा l जिससे अभी से तैयारी में जुट जाएं l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चुनाव में हम नही जीत पाए लेकिन पिछले चुनाव की तैयारी हमे बेहतर प्रदर्शन करना होगा और जो कमियां रह गई थी उनको दूर किया जाएगा l कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिस विधान सभा में बूथ गठन नही हुआ उसे पूरा कर लें l प्रचार प्रसार के लिए दीवाल लेखन का कार्य शुरू कर दें , छोटी छोटी जन सभाएं लगाकर लोगो तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं लोगो के बीच गांव गांव घर घर जन सम्पर्क शुरू कर दें क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को सुने और उनकी मदद करें प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को भेजे और हर हाल में जन विरोधी नीतियों को उठाएं l
पार्टी का मुख्य उद्देश्य है जातीय जन गणना कराना जिससे सभी को समानुपात से लोगो के साथ न्याय मिले अभी कुछ लोग ही गरीबों का हक खा रहे है l समान शिक्षा लागू करें जिससे गरीबों को भी शिक्षा मिल सके शिक्षा का व्यापारी करण रोका जाए lकिसानों ,मजदूरों , बेरोजगारों छोटे व्यापारियों की तरफ सरकार का ध्यान नहीं सरकार केवल उद्योग पतियों को बढ़ावा दे रही है मंहगाई चर्म सीमा पर है डीजल पेट्रोल के रेट आसमान छू रहे है इससे सभी खाने पीने का सामान गरीबों को नहीं मिल पा रहा है l मणिपुर में कानून व्यवस्था चौपट है महिलाओं को नंगा कर के पीटा जा रहा इस दो रंगी सरकार को उखाड़ फेंकना है उन्होंने कहा कि आप लोग अच्छे प्रयासियों का चयन करें और उन्हें जिताकर विधान सभा और लोक सभा में भेजे जब तक आपके बीच से कोई प्रतिनिधित्व नहीं करेगा तो आपकी आवाज ऐसे ही दवाई जाती रहेगी वोट की कीमत पहचानो अन्य लोग आपका वोट बरगला कर ले लेते है और जीतने के बाद आपको कोई नही पूछता है दलालो से दूर रहे कुछ चुटभइए टाइप के नेता चुनाव के समय सक्रिय हो जाते है और आप लोगो को भ्रमित करके वोट उन लोगो को डलवाते है जो आपका जन्मों से शोषण करते आए ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है l
जन अधिकार पार्टी के निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर उनकी जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दें कुछ लोग अपनी मार्केट वैल्यू पार्टी में आकर बढ़ा लेते है और गुटबंदी शुरू कर कार्यकर्ताओं में मतभेद पैदा कर पार्टी को कमजोर करते है अभी आपके साथ रहेंगे जैसे ही चुनाव नजदीक आएगा तो थोड़े से लालच में बिक जायेंगे ऐसे लोगो पर नजर रखें पिछले चुनाव में हमलोगों ने मेहनत की लेकिन कुछ लोगो ने नही की जिससे रिजल्ट भी वैसा ही आयेगा अगर आपका मन किसी अन्य विकल्प को तलाश रहा है तो खुशी खुशी जाइए कोई किसी को नही रोक सकता है लेकिन धोखा नहीं दीजिए इससे क्या मिलेगा आपने पूरी मेहनत से पार्टी को खड़ा किया और लास्ट मे उसी को धोखा दिया यह गलत बात है यह बात सभी के लिए लागू है l चुनावी गठबधन पर बोलते हुए कहा कि जब हम मेहनत करेंगे तभी हमारे साथ कोई गठबंधन करेगा जब आपका वोट उन्हे आसानी से मिल जायेगा तो वे हमारे साथ क्यों गठबंधन करेंगे जब उन्हें डर हो कि जन अधिकार पार्टी हमे नुकसान पहुंचा सकती है तभी कोई कोई पार्टी हमारे पास आएगी यह तभी संभव होगा जब आप लोग पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे l
उन्होंने मध्य प्रदेश विधान सभा के दिसंबर में होने वाले चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारने के लिए बोला है और झांसी के सभी लोग जहां जहां सीमा लगी है उन विधान सभाओं में जाकर प्रत्याशियों की मदद करेंगे घरों में बैठकर कोई नही जीत सकता है मुकाबला तगड़ा है बहुत मेहनत करने की जरूरत होगी ऐसे ही कोई आपको सत्ता में आने नही देगा सभी राष्ट्रीय पार्टियां अपने स्तर से तैयारियों में लगी है और हमारे लोग घरों में बैठे है सत्ता में भागीदारी करना है तो घर छोड़कर क्षेत्र में लोगो के बीच डेरा डालें पार्टी की विचार धारा को गांव के आखिरी आदमी तक पहुंचाएं तभी लोग जानेंगे कि जन अधिकार पार्टी भी कोई पार्टी है l हमारे प्रचार प्रसार के लिए व्हाट्स एप ,फेस बुक यूटीयूब इंस्ट्राग्राम आदि से करें प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया हमारा साथ नही देगा क्योंकि उनको बड़ा बड़ा पैकेज देना होगा तभी वे हमारा प्रचार करते है अंत में सभी मिलकर और मेहनत से कार्य करने के लिए कहा छोटी छोटी बातों को लेकर आपस मे मतभेद पैदा न करें l
मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे मध्य प्रेदेश प्रभारी श्री लाल बघेल , कालीचरण कुशवाहा जी बुंदेलखंड प्रभारी , दयाराम मुखिया प्रदेश सचिव ,मूल शरण कुशवाहा मंडल अध्यक्ष ,जाहिद अली बुंदेलखंड प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,आर डी फौजी मंडल उपाध्यक्ष , भगवत नारायण काछी ,एडवोकेट देवराज सिंह ,चंद्र शेखर , ज्ञानेश्वर कुशवाहा, एडवोकेट बृजमोहन कुशवाहा, श्रीमती वंदना मेहता प्रदेश उपाध्यक्ष ,श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा जी प्रदेश महासचिव ,मधु कुशवाहा मंडल अध्यक्ष, डॉक्टर बालचंद कुशवाहा झांसी जिला अध्यक्ष ,मनोज जिला प्रभारी , इंजी बिहारी लाल जिला सलाहकार,शोभा राम सेन ललितपुर जिला अध्यक्ष , मुहम्मद जिशान कुरेशी जिला अध्यक्ष जालौन ,बालकराम दोहरे ,जमुना प्रसाद दतिया जिला अध्यक्ष , जिला सलाहकार ,भगीरथ प्रजापति फौजी ,धर्मदास कुशवाहा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ,डॉक्टर राकेश जिला उपाध्यक्ष , रामपाल कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष,अनुराग कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष , रमाकांत कुशवाहा ,कौशल ,देश राज कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष अभिलाषा आर्य , एडवोकेट चित्रलेखा जी ग्वालियर जिला अध्यक्ष, मीना कुशवाहा जालौन जिला अध्यक्ष , बांदा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , जनक सिंह कुशवाहा ,सुरेंद्र दिवाकर , घनश्याम दास, दयाराम पप्पू , रामकुमार एडवोकेट , मातादीन ,शिवदीन ,आर के फौजी , चंद्रभान सिंह, धनसिंह , ठाकुर प्रसाद ,पुष्पेंद्र कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र जिला संगठन मंत्री,पुरषोत्तम जिला महा सचिव ,शिवकुमार जिला उपाध्यक्ष, कैलाश नारायण जिला मीडिया प्रभारी ,आशा लता ,बबलू जिला सचिव ,विजय सिंह जिला संगठन मंत्री साकिन , करन सिंह जिला सचिव , सुरेंद्र बबीना ,भास्कर बबीना रामसिंह वेरवई, महिलाओं में श्रीमती हेमवती आरके ,भगवती शोभा गीता , फूलवती ज्योति ,कस्तूरी , देवा शोभा पंजाबी आदि सैकड़ों लोगो उपस्थित रहे l