झांसी महानगर: रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 60000₹ कीमत का गांजा पकड़ा

प्रमुख समाचार

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 30.07.2023

झांसी थाना जीआरपी झांसी व आरपीएफ झांसी द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 6.200 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद (कीमत करीब 60हजार रुपये)

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ,श्री जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे,प्रयागराज श्री अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा श्री मो0 मुश्ताक व श्रीमान वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में ट्रेनो में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ एवं क्राईम ब्रांच टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 29.07.23 को रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –

1- प्रकाश कुमार पुत्र स्व0 श्री चक्रधर साहू निवासी ग्राम गोपीनाथपुर थाना निराकारपुर जिला खुर्दा उडीसा का रहनेवाला है।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 29.07.2023 रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अनुभाग झांसी से गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी का विवरण –

पकड़े जाने पर उक्त अभियुक्त से अवैध गांजा 6.200 किलोग्रा0 बरामद किया गया ।

उक्त अभियुक्त पर पजीकृत अभियोग –

1-मु0अ0सं0 494/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना जीआरपी झांसी के तहत मुकदमा कायम किया गया ।

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछ-ताछ मेंअभियुक्त द्वारा बताया कि वह यह गांजा उडीसा राज्य से लेकर आये थे और उ0प्र0 मे बेचना चाह रहा था कि पकड़े गए।

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे-

1-उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिहं थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
2-उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
3-उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह आरपीएफ पोस्ट झांसी ।
4-हे0का0 चन्द्रदेव क्यूआरटी अनुभाग झांसी ।
5-हे0का0 शिवप्रताप सिंह क्यूआरटी अनुभाग झांसी ।
6-का0 राहुल कुमार थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
7-प्रधान आ0 बजरंगी लाल आरपीएफ पोस्ट झांसी ।
8-आ0 हेमन्त कुमार आरपीएफ पोस्ट झांसी ।
9-प्र0आ0 विजय बहादुर राम आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रे0सु0ब0 झांसी ।
10-का0 सुरेन्द्र सिहं विष्ट आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रे0सु0ब0 झांसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनंद बॉबी चावला झांसी